बिहार शिक्षक भर्ती : बगैर STET पास किए BPSC TRE में चयनित दो शिक्षक बर्खास्त, कइयों पर संदेह
- BPSC TRE : जांच के दौरान सामने आया कि एसटीईटी में बीपीएससी टीआरई चयनित दो टीचर नॉट क्वालिफाइड हैं। यानि निर्धारित अंक से कम अंक इन्हें मिला है।

एसटीईटी पास नहीं और बीपीएससी टीआरई से शिक्षक के पद पर भर्ती हो गई। इसका खुलासा होने के बाद दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। एक साल नौकरी करने के बाद गायघाट और मुरौल में ऐसे एक-एक शिक्षक मिले हैं। गायघाट के शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। मुरौल की शिक्षिका की बर्खास्तगी का आदेश दे दिया गया है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि गायघाट के जारंग पूर्वी में एक शिक्षक ऐसे धरे गए।
बीपीएएसी पहले चरण में पुरूषोत्तम रंजन की नियुक्ति जारंग हाईस्कूल में कम्प्यूटर शिक्षक के पद पर हुई थी। जांच शुरू हुई तो पता चला कि वे एसटीईटी पास ही नहीं हैं। इस संबंध में शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया। अपना पक्ष रखने का समय दिया गया। एसटीईटी पास नहीं होने का साक्ष्य मिलने और प्रमाणित होने पर संबंधित शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। एक अन्य शिक्षिका का मामला मुरौल हाईस्कूल का है। यहां शिक्षिका प्रमिला कुमारी के सर्टिफिकेट की जांच के दौरान सामने आया कि एसटीईटी में ये नॉट क्वालिफाइड हैं। यानि निर्धारित अंक से कम अंक इन्हें मिला है।
इनकी नियुक्ति भी पहले चरण में ही हुई थी। इनकी भी बर्खास्तगी का आदेश दिया गया है। संबंधित शिक्षिका ने वेतन भी उठाया है। इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है। लगभग और आधे दर्जन शिक्षक संदेह के दायरे में हैं।