Hindi Newsकरियर न्यूज़bpsc 70th pt final answer key 2024 declared check pdf file here

BPSC 70th Prelims Final Answer Key : बीपीएससी 70वीं पीटी की फानल आंसर-की जारी, 4 प्रश्न हुए रद्द

  • BPSC 70th Answer Key : बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। इसमें 13 दिसंबर और चार जनवरी की परीक्षा के दोनों प्रश्नों के सेट से चार चार प्रश्नों को हटाया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 70th Prelims Final Answer Key : बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। इसमें 13 दिसंबर और चार जनवरी की परीक्षा के दोनों प्रश्नों के सेट से चार-चार प्रश्नों को हटाया है। आयोग की ओर से इसी माह प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी है। इसके बाद जल्द ही मुख्य परीक्षा लिए जाने की संभावना है।

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है। आयोग ने मूल नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसे कई मर्तबा बढ़ाकर 2035 कर दिया गया। बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा।

बीपीएससी 70वीं पीटी की फानल आंसर-की ऐसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “ Final Answer Keys –General Studies (Examination dated 13.12.2024), General Studies (Re-Examination dated 04.01.2025)” पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपकी स्क्रीन पर फाइन आंसर-की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

4. अब आप फाइनल आंसर की को ध्यान से चेक कीजिए।

5. अब आप इसे डाउनलोड कर लीजिए।

गौरतलब है कि बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में कथित तौर पर हुए पेपर-लीक की जांच और पुनः परीक्षा कराने को लेकर पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। गुरुवार को पटना हाई कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि परीक्षा का आयोजन दोबारा नहीं किया जाएगा और समय पर ही रिजल्ट आएगा। हाई कोर्ट ने 30 जनवरी से पहले बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 31 जनवरी को होगी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पीजीटी के 432 पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक करें आवेदन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें