Hindi Newsकरियर न्यूज़dsssb pgt recruitment apply for delhi government school pgt vacancy dssb jobs

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पीजीटी के 432 पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक करें आवेदन

  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय और एनडीएमसी के स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के 432 पदों पर भर्ती होगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय और एनडीएमसी के स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के 432 पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2023 तय की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in या dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पदों का विवरण-

1. हिन्दी- 91 पद

2. गणित- 31 पद

3. फिजिक्स (भौतिक विज्ञान)- 5 पद

4. केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान)- 7 पद

5. बायोलॉजी (जीव विज्ञान)- 13 पद

6. इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र)- 82 पद

7. कॉमर्स- 37 पद

8. इतिहास- 61 पद

9. भूगोल- 22 पद

10. राजनीतिक विज्ञान- 78 पद

11. सामाजिक शास्त्र (सोशियोलॉजी)- 5 पद

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड/बीए बीएड/बीएससी बीएड/3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड/एमएड आदि की डिग्री भी आवश्यक है।

आयु सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

वेतन- चयनित उम्मीदवारों को 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देय होगा। महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, PwBD और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन-

सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (dsssb.delhi.gov.in) पर जाएं।

होम पेज पर "DSSSB PGT Recruitment 2025" या "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

लॉगिन करें।

आवेदन पत्र सही तरीके से भरें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र सबमिट करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:सिफारिश के बावजूद NEET UG ऑनलाइन क्यों नहीं, 2 वजहों से सरकार ने लिया फैसला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें