Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th Prelims exam: know cce bpsc 70th pt expected cutoff cut off experts and candidates said

BPSC 70th Prelims : बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स में 100 से अधिक कटऑफ की उम्मीद, क्या बोले एक्सपर्ट

  • BPSC 70th PT exam: एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीपीएससी पीटी 70वीं की कटऑफ किसी भी परिस्थिति में 100 से कम जाने की संभावना नहीं है। बीपीएससी के द्वारा जिस तरह का प्रश्न पूछा गया था। वह किसी भी रूप में अधिकारी लेवल के प्रश्न नहीं थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाSat, 14 Dec 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on
BPSC 70th Prelims : बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स में 100 से अधिक कटऑफ की उम्मीद, क्या बोले एक्सपर्ट

बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा में प्रश्नों का स्तर मिला-जुला रहा। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नों का स्तर ठीक था। परीक्षा विशेषज्ञों ने बताया कि जिस तरह के प्रश्न पूछे गए उसके हिसाब से अधिक कटऑफ पर चयन होगा। इस बार 2050 सीटों के लिए 3 लाख 25 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। अदम्य अदिति गुरुकुल के गुरु रहमान ने बताया कि बीपीएससी की ओर से 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न सरल और बिना उलझे हुए थे। जिन बच्चों ने नौवीं से 10वीं की किताबें गहराई से पढ़ी होगी। उन्होंने सारे के सारे प्रश्नों का आंसर दे दिया होगा। करंट अफेयर्स के प्रश्न छह महीना के प्रतियोगिता दर्पण से पूछे गये थे। 100 से कम किसी भी परिस्थिति में कट ऑफ जाने की संभावना नहीं है। बीपीएससी के द्वारा जिस तरह का प्रश्न पूछा गया था। वह किसी भी रूप में अधिकारी लेवल के प्रश्न नहीं थे।

दी अचीवर्स के एसएस उपाध्याय ने बताया कि प्रश्नों का कठिनाई स्तर साधारण प्रकृति का था। सर्वाधिक प्रश्न करेंट अफेयर्स से था। सामान्य विज्ञान से 21-22 प्रश्न ही थे, जबकि 30 की अपेक्षा थी। भूगोल जैसे बड़े विषय से भी कम प्रश्न (13-14) थे।

बिहार की सामाजिक पहलू जैसे ततवा- तांती के आरक्षण और अभी हाल में बिहार की पहली सब इंस्पेक्टर बनी ट्रांस जेंडर पर भी प्रश्न था। आधुनिक विज्ञान तकनीक से प्रश्न और अधिक होने चाहिए थे। बिहार की विधायक श्रेयसी सिंह द्वारा ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करने पर भी प्रश्न था। उम्मीद है कट ऑफ 105 के आसपास रहेगा। संकल्प सिविल सर्विसेज निदेशक डॉ. वीसी झा ने कहा कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न अवधारणामूलक एवं तथ्यात्मक दोनों प्रकार के थे। प्रश्न की प्रकृति परंपरागत था। इतिहास विषय से सर्वाधिक प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें बिहार से संबंधित प्रश्नों की बहुलता थी। इसके अलावे भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान ,भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, समसामयिक घटना चक्र एवं गणित विषय से संबंधित प्रश्न थे। प्रश्न स्तरीय एवं गहराई से पूछे गए थे। सामान्य वर्गों के लिए कट ऑफ 90 से 95 के बीच रहने की संभावना है।

परीक्षार्थियों का आरोप-परीक्षा केंद्र परिसर में थी अव्यवस्था

पटना। बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा देने बापू परीक्षा परिसर स्थित केंद्र पहुंचे कई परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिले। उनका आरोप है कि एक घंटा बाद भी जब प्रश्न पत्र उन्हें नहीं मिला तो वे परीक्षा छोड़ बाहर निकल गए। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि बापू परीक्षा परिसर में चारों तरफ अव्यवस्था थी। परिसर के प्रथम तल पर 10-10 के समूह में छात्र एक साथ बैठकर प्रश्न पत्र हल कर रहे थे। दोबारा से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में शुक्रवार को परीक्षार्थी बीपीएससी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से बात करने की कोशिश की।

बीपीएससी परीक्षा को लेकर दिन भर सक्रिय रही ईओयू

पटना। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का परीक्षा सेल शुक्रवार को दिनभर सक्रिय रहा। ईओयू के अधिकारी फेसबुक, वाट्सएप, एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डिजिटल निरीक्षण करते रहे। इसके अलावा ईओयू ने हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल पर आने वाले संदेशों का भी सत्यापन किया। ईओयू अधिकारियों के अनुसार, बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए दो से तीन दिन पहले ही विस्तृत एडवाइजरी सभी जिलों को जारी की गई थी। परीक्षा की निगरानी को लेकर 24 घंटे पहले ही परीक्षा सेल सक्रिय हो गया था।

ये भी पढ़ें:कोई पेपर लीक नहीं, सब शरारती तस्वों की करतूत; परीक्षा में हंगामा पर BPSC का दावा

पटना से चलने वाली ट्रेनों में उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़

पटना। बीपीएससी परीक्षार्थियों से शुक्रवार को पटना जंक्शन और राजेन्द्र नगर टर्मिनल से चलने वाली ट्रेनों की स्थिति बेहद खराब रही। गुरुवार की देर रात से ही परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला शुरू रहा, जो शुक्रवार की रात उनके लौटने तक बना रहा। इस बीच पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल और दानापुर रेल परिसर में यात्रियों की भीड़ रही। पैदल पुलों से लेकर प्लेटफॉर्म तक जवानों की नियुक्ति पटना से गया, मोकामा, आरा और सोनपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों में भी भीड़ की स्थिति शुक्रवार की देर शाम तक रही।

मुजफ्फरपुर में एमपी साइंस कॉलेज से एक संदिग्ध धराया

मुजफ्फरपुर। सदर थाना के गोबरसही स्थित एमपी साइंस कॉलेज सेंटर से शुक्रवार को बीपीएससी परीक्षा के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। वह अरवल जिला के तेलपा के रहने वाला अरविंद कुमार है। फिलहाल, उसे सदर थाने पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें