Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th CCE Re exam OMR Sheet Released at bpsc.bihar.gov.in here how to download

BPSC 70th CCE 2024: बीपीएससी 70वीं पीटी की ओएमआर शीट bpsc.bihar.gov.in से करें डाउनलोड, 21 जनवरी है अंतिम तिथि

  • BPSC 70th OMR Sheet 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज 19 जनवरी 2025 को एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रीलिम्स) प्रतियोगिता परीक्षा और पुनर्परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट को bpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 70th OMR Sheet 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज 19 जनवरी 2025 को एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रीलिम्स) प्रतियोगिता परीक्षा और पुनर्परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट को जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर ओएमआर (OMR) शीट 19 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगी।

BPSC 70th OMR Sheet 2025: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की ओएमआर (OMR) शीट कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको Dashboard में Log in करना होगा।

3. इसके बाद आप ओएमआर (OMR) शीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

4. ओएमआर (OMR) शीट को डाउनलोड करने के बाद ध्यान से चेक कीजिए।

BPSC 70th OMR Sheet 2025 Download Direct Link

यदि किसी उम्मीदवार को ऐसा लगता है कि ओएमआर (OMR) शीट में कोई गलती है तो वे ई-मेल आईडी examcontroller-bpsc@gov.in पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपकी दर्ज करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के बाद और अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आपत्ति पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बीपीएससी 70वीं पीटी की फानल आंसर-की जारी, 4 प्रश्न हुए रद्द

अगर कोई उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 तक ओएमआर (OMR) शीट की कॉपी को डाउनलोड नहीं करेगा, तो आयोग बाद में उसे ओएमआर (OMR) शीट डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं कराएगा।

आयोग ने 17 जनवरी 2025 को बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की जारी की थी। 13 दिसंबर 2024 को आयोजित बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 और 4 जनवरी 2025 को आयोजित बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता पुुनर्परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की को जारी किया गया था।

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है। आयोग ने मूल नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसे कई बार बढ़ाकर 2035 कर दिया गया। बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें