जनरल मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
- बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना ने स्वास्थ्य विभाग में 1475 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां सामान्य चिकित्सा अधिकारी और दंत चिकित्सक के पदों पर की जाएंगी।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना ने स्वास्थ्य विभाग में 1475 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां सामान्य चिकित्सा अधिकारी और दंत चिकित्सक के पदों पर की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ बिहार के निवासियों को मिलेगा और अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य चिकित्सा अधिकारी, पद : 667
(वर्गों के रिक्त पदों की संख्या)
●अनारक्षित वर्ग पद : 234
●आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद : 61
●अनुसूचित जाति वर्ग पद : 231
●अनुसूचित जनजाति वर्ग पद : 00
●अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद : 111
●पिछड़ा वर्ग पद : 30
योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो। बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अंतर्गत स्थायी रूप से पंजीकृत हो। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त अस्पताल/संस्थान में 12 माह का इंटर्नशिप प्रशिक्षण अनिवार्य से पूरा किया हो।
दंत चिकित्सक, पद : 808
(वर्गों के अनुसार पदों की संख्या)
●अनारक्षित वर्ग, पद : 315
●आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पद : 79
●अनुसूचित जाति वर्ग, पद : 135
●अनुसूचित जनजाति वर्ग, पद : 09
●अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 145
● पिछड़ा वर्ग, पद : 101
● पिछड़े वर्ग की महिला, पद : 24
योग्यता : बीडीएस की डिग्री हो। बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अंतर्गत स्थायी रूप से पंजीकृत हो। मान्यता प्राप्त अस्पताल/संस्थान में 12 माह का इंटर्नशिप प्रशिक्षण अनिवार्य से पूरा किया हो।
वेतनमान (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) : 9,300 से 34,800 रुपये। (ग्रेड पे-5400 रुपये)
आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पद) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मानकर होगी। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा और कार्यानुभव के आधार पर चयन किया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
● कंप्यूटर आधारित परीक्षा 400 अंक की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
आवेदन शुल्क- 600 रुपये। बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिलाओं के लिए 150 रुपये शुल्क देय होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले बिहार तकनीकी सेवा की वेबसाइट (https://btsc.bihar.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' सेक्शन पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर Advertisement for Regular Appointment to the post of General Medical Officer और Advertisement for Regular Appointment to the post of Dentist नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उससे संबंधित नोटिफिकेशन के आगे दिए गए 'एडवर्टाइजमेंट' लिंक पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ खुल जाएगा। आवेदन करने से पहले इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। 'एडवर्टाइजमेंट' के साथ ही दिए गए 'अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें।
● नये पेज पर आवेदन करने से संबंधित जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इसे अच्छी तरह पढ़ लें। अब उसी पेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और 'टू रजिस्टर' लिंक पर क्लिक कर करें।
● अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियों को भरकर 'जनरेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
● अब सबसे नीचे 'आई एग्री' के बॉक्स में टिक लगाकर कैप्चा भरें और 'रिवेरीफाई' पर क्लिक करें। इससे ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
● पिछले पेज पर वापस आएं और 'Already Registered? To Login' पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
● नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां भरें। कार्यानुभव प्राप्त उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन के नीचे अनुभव प्रमाण पत्र भरने का प्रारूप दिया गया है।
● निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अब भरे हुए आवेदन पत्र की जांचकर सब्मिट कर दें। अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर रख लें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08 अप्रैल 2025