सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की नहीं हुई ज्वाइनिंग, सैलरी भी अटकी
- बिहार में सक्षमता परीक्षा-प्रथम पास करीब 10 हजार शिक्षकों की अब तक तकनीकी रूप से ज्वाइनिंग नहीं हुई है। ज्वाइनिंग नहीं होने से इन शिक्षकों को पिछले दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।

बिहार में सक्षमता परीक्षा-प्रथम पास करीब 10 हजार शिक्षकों की अब तक तकनीकी रूप से ज्वाइनिंग नहीं हुई है। बिना ज्वाइनिंग के ही ये शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। ज्वाइनिंग नहीं होने से इन शिक्षकों को पिछले दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। ये शिक्षक राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत हैं। इन शिक्षकों का अब तक एनएसडीएल से परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर भी नहीं मिला है। न ही इन्हें मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली पर इनकी ऑनबोर्डिंग हुई है। यही वजह है कि शिक्षकों को जनवरी व फरवरी के वेतन का भुगतान नहीं हुआ।
बता दें कि बिहार के हर जिले में 50 से अधिक ऐसे शिक्षक हैं जिनकी तकनीकी ज्वाइनिंग नहीं हुई है। 29 मार्च तक की रिपोर्ट के अनुसार अररिया में 198, अरवल में 96, औरंगाबाद में 321, बांका में 176, बेगूसराय में 155 व भागलपुर में 540 ऐसे शिक्षक हैं। इनके अलावा अन्य जिले में भी कई शिक्षकों की तकनीकी ज्वाइनिंग नहीं हुई है।
1.85 लाख शिक्षकों की हुई थी काउंसिलिंग
सक्षमता परीक्षा प्रथम उत्तीर्ण 1 लाख 85 हजार 632 शिक्षकों की सफलतापूर्वक काउंसिलिंग हुई थी। 29 मार्च तक इनमें से 1 लाख 75 हजार 274 शिक्षकों की तकनीकी ज्वाइनिंग हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार 25 ṇमार्च तक 1,39,632 शिक्षकों का एनएसडीएल से प्राण नंबर प्राप्त हो चुका है। जिसके आधार पर 1,33,099 शिक्षकों की एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग हुई है। हालांकि इनमें से 74 हजार शिक्षकों का ही वेतन भुगतान हो पाया है।
पटना जिले में हैं ऐसे 500 शिक्षक
पटना जिले में सक्षमता परीक्षा प्रथम पास 5143 शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई है। इनमें से अब तक 4585 शिक्षकों की तकनीकी ज्वाइनिंग हुई है। जबकि 500 से अधिक शिक्षकों की ज्वाइनिंग नहीं हुई है। इन शिक्षकों को पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।