बिहार में सक्षमता परीक्षा पास ज्यादातर शिक्षकों को छोड़ना होगा अपना जिला
- बिहार में सक्षमता परीक्षा पास ज्यादातर शिक्षकों को अपना जिला छोड़ना होगा। पदस्थापन वाले जिले के साथ ही गृह जिले में भी ट्रांसफर का ऑप्शन नहीं है।
बिहार में सक्षमता परीक्षा पास ज्यादातर शिक्षकों को अपना जिला छोड़ना होगा। पदस्थापन वाले जिले के साथ ही गृह जिले में भी स्थानांतरण का विकल्प नहीं है। पुरुष शिक्षकों को अनुमंडल के आधार पर विकल्प देना है। मुजफ्फरपुर पूर्वी में पदस्थापित और पश्चिमी अनुमंडल में घर वालों के लिए दूसरा जिला ही एकमात्र विकल्प रहेगा। स्थानांतरण में पहले से जिलों से भेजी गई रिक्ति का अब कोई मतलब नहीं रह गया है। सक्षमता पास शिक्षकों को स्थानांतरण लेना अनिवार्य किया गया है, तभी इन्हें विशिष्ट शिक्षक का लाभ मिलेगा। जिले में आठ हजार शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास हैं और करीब तीन हजार रिक्ति जिले से भेजी गई थी।
नए स्कूल में देंगे योगदान तभी उसी तिथि से मिलेगा लाभ डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि अब सक्षमता पास सभी शिक्षकों को स्थानांतरण लेना है। नए जगह पर योगदान की तिथि से ही इन्हें विशिष्ट शिक्षक का लाभ मिलना है। ऐसे में पहले की रिक्ति नहीं बल्कि अब सभी का स्थानांतरण विभागीय स्तर पर किया जाना है।
स्थानांतरण में 10, 30, 30 और 30 का चलेगा सिद्धांत
शिक्षा विभाग के विद्यालयों में वेतनमान में नियुक्त नियमित शिक्षक, स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षक, सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षक और बीपीएएसी द्वारा नियुक्त शिक्षक हैं। इन विभिन्न प्रकार के कार्यरत शिक्षकों का अनुपात समेकित रूप से जिला और विद्यालय स्तर पर 10, 30, 30 और 30 फीसदी सुनिश्चित हो, इसी पर स्थानांतरण और पदस्थापन किया जाएगा।
सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को 20 को दिये जाएंगे नियुक्ति पत्र
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण राज्य के करीब एक लाख 40 हजार नियोजित शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हाथों से दो सौ से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। वहीं, शेष शिक्षकों को उनके प्रखंडों में नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। नियुक्ति पत्र उन्हीं को दिये जाएंगे, जिनकी काउंसिलिंग पूरी हो गयी है।
यह नियुक्ति पत्र राज्य के नियोजित शिक्षकों को उनके सरकारी कर्मी का दर्जा दिये जाने को लेकर दिया जा रहा है। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, विशिष्ट शिक्षकों को दिये जाने वाले लाभ इन्हें नये स्कूलों में योगदान करने के बाद ही प्राप्त हो सकेगा।
1.87 लाख शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या राज्य में एक लाख 87 हजार है। मगर एक लाख 40 हजार की ही काउंसिलिंग पूरी हो सकी है। इसलिए पहले चरण में काउंसिलिंग पूरी करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया है। आगे के चरण में बचे शिक्षकों को उनकी काउंसिलिंग पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। मालूम को कि काउंसिलिंग के दौरान शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।