Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police Bharti : New CSBC Bihar Police constable recruitment driver for highway patrolling how many posts

Bihar Police Bharti : हाईवे पेट्रोलिंग के लिए बिहार पुलिस में होगी नई भर्ती, देखें कहां कितने पद

  • Bihar Police Recruitment : हाईवे पर बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय 61 और वाहन उतारने की तैयारी में है। इसके लिए चालकों की भर्ती की जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताMon, 30 Dec 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on

हाईवे पर बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय 61 और वाहन उतारने की तैयारी में है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, बेतिया सहित 34 जिलों व पुलिस जिले के कुल 61 थानों को एक-एक गाड़ी मिलेगी। साथ इसके लिए चालक के रूप में अस्थायी तौर पर 183 पूर्व सैनिकों की बहाली की जाएगी। अपर पुलिस महानिदेशक यातायात ने दानापुर स्थित आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेंशन (एडब्ल्यूपीओ) के निदेशक को पत्र लिखा है। इसमें पूर्व सैनिक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। मुजफ्फरपुर के मीनापुर, मोतीपुर व गायघाट थानों के लिए तीन-तीन पूर्व सैनिकों की बहाली की जाएगी। यह एनएच पर पेट्रोलिंग करेंगे।

मीनापुर में एनएच -77, मोतीपुर में एनएच 28 व गायघाट में एनएच 57 पर इनकी तैनाती होगी। मुजफ्फरपुर के अलावा मोतिहारी में दो, समस्तीपुर में एक, दरभंगा में एक, मधुबनी में दो, सीतामढ़ी में दो, बेतिया व बगहा में एक-एक थाना क्षेत्र में तीन-तीन पूर्व सैनिकों की बहाली होगी।

यहां की जाएगी इनकी प्रतिनियुक्ति

जिला थाना व संबंधित एनएच

मुजफ्फरपुर मोतीपुर- एनएच 28

मुजफ्फरपुर मीनापुर- एनएच 77

मुजफ्फरपुर गायघाट- एनएच 57

मोतिहारी चकिया- एनएच 28

मोतिहारी रक्सौल- एनएच 28ए

समस्तीपुर दलसिहसराय- एनएच 28

दरभंगा मब्बी- एनएच 57

मधुबनी झंझारपुर - एनएच 57

मधुबनी नगर - एनएच 527

सीतामढ़ी सोनबर्षा - एनएच 77

सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर - एनएच 77

वैशाली नगर - एनएच 19

वैशाली जन्दाहा - एनएच 103

बेतिया लौरिया - एनएच 28बी

बगहा नौरंगिया - एनएच 28बी

BPSSC - बिहार पुलिस ASI भर्ती के आवेदन जारी

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से निकाली गई स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 305 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तय की गई है। रिक्तियों में 121 पद अनारक्षित हैं। 6 पद एसटी, 59 ईबीसी, 37 बीसी, 14 बीसी महिला और 31 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती में फिजिकल टेस्ट नहीं होगा। पात्रता शर्तों में लंबाई और सीना संबंधी योग्यताएं भी नहीं मांगी गई है।

योग्यता - किसी भी विषय से 12वीं पास। और सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान कंप्यूटर में डिप्लोमा। योग्यता 01.08.2024 तक पूरी कर ली हो।

ये भी पढ़ें:पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को बिहार सरकार ने दी ये बड़ी राहत

उम्र सीमा की गणनाः- उम्र सीमा की गणना दिनांक-01/08/2024 के आधार पर की जायेगी।

1. सामान्य वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष

2. पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम उम्र 27 वर्ष।

3. पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम उम्र 28 वर्ष।

4. अनुसूचित जाति-जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए ।

चयन प्रक्रिया - सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद स्टेनो और टाइपिंग का स्किल टेस्ट होगा। स्टेनो और टाइपिंग का स्किल टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। इसमें सिर्फ पास होना जरूरी होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांक से बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें