Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Patna University and LMNU get research university status will get Rs 100 crore from Centre

बिहार की पटना यूनिवर्सिटी और LMNU को रिसर्च यूनिवर्सिटी का दर्जा, केंद्र से मिलेंगे 100-100 करोड़ रुपये

  • देशभर के 35 विश्वविद्यालयों को रिसर्च यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है, जिनमें दो बिहार के हैं। इससे शोध कार्य को और बढ़ावा मिलेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 24 Dec 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पटना विवि (पीयू) और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएमएनयू), दरभंगा को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है। भारत सरकार ने इसका स्वीकृति पत्र बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद को भेज दिया है। इन दोनों विश्वविद्यालयों को जल्द ही 100-100 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। गौर हो कि इन दोनों विश्वविद्यालयों को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने की खबर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 6 दिसम्बर के अंक में ब्रेक की थी। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत इन दोनों को दर्जा मिला है। इससे शोध कार्य को और बढ़ावा मिलेगा। देशभर के 35 विश्वविद्यालयों को इस वर्ष यह दर्जा दिया गया है, जिनमें दो बिहार के हैं।

राशि इन कार्यों पर खर्च होगी

मिलने वाली 100 करोड़ की राशि से बुनियादी ढांचे, अनुसंधान सुविधाएं, आधुनिक लैब उपकरण, स्मार्ट क्लास समेत अन्य शैक्षणिक गतिविधियों-कार्यक्रमों को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। विश्वविद्यालयों में सरकारी राशि की बेहतर उपयोगिता, शोध कार्य, उसके इतिहास आदि के आधार पर अनुसंधान विवि का चयन किया गया है। पदाधिकारी बताते हैं कि विश्वविद्यालयों में सरकारी पैसों का उपयोग, शोध कार्य, इतिहास आदि को देखते हुए दोनों विवि का चयन किया गया है। वहीं, राज्य के तीन विश्वविद्यालयों भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा और नालंदा खुला विश्वविद्यालय को पठन-पाठन से जुड़े आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए 20-20 करोड़ मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:सीईटी-बीएड-2024 में दाखिले को पिछले 4 साल से अधिक आवेदन

15 कॉलेजों को पांच-पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे

राज्य के 15 कॉलेजों को उन्हें आधारभूत संरचना के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ की स्वीकृति दी गयी है। इनमें अररिया कॉलेज, पीबीएस कॉलेज बांका, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, डीएसएम कॉलेज झाझा, कोशी कॉलेज खगड़िया, बीएनएम कॉलेज बड़हिया, एचएस कॉलेज मधेपुरा, राजकीय डिग्री महाविद्यालय पश्चिम चंपारण, बीएन कॉलेज पटना, महंत शिवशंकर गिरि कॉलेज पूर्वी चंपारण, एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा, एसकेआर कॉलेज बरबीघा, राजकीय डिग्री कॉलेज शिवहर, श्री लक्ष्मी किशोरी कॉलेज सीतामढ़ी और डीएवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सीवान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें