Hindi Newsकरियर न्यूज़LNMU CET BEd -2024 More than 4 years of application for admission in CET BEd

LNMU CET BEd -2024 में दाखिले को पिछले 4 साल से अधिक आवेदन

CET BEd आवेदन में हुई त्रुटि की सुधार एक से छह जून तक होगा। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार अभ्यर्थी 17 जून से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे और 25 जून (मंगलवार) को प्रवेश परीक्षा होगी। किसी भी प्रकार क

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाThu, 30 May 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

 राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों के लिए अभ्यर्थी चार जून तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क पांच सौ रुपये अतिरिक्त देना होगा। इस बार अब तक एक लाख 98 हजार 101 अभ्यर्थियों ने सीईटी-बीएड-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। पिछले चार वर्षों की तुलना में यह सबसे ज्यादा है। इसबार मोबाइल से भी आवेदकों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किया है।

इस बाबत कुलपति ने कहा कि आवेदनों की संख्या दो लाख के पार भी जा सकती है। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्रत्त्ी 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ तय समय के अंदर दिनांक 28 मई को समाप्त हो गई।

99433 महिला व 98665 पुरुष आवेदक शामिल हैं। वहीं शिक्षा शास्त्रत्त्ी के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ तय समय के अंदर राज्य भर के 346 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, इनमें से 115 महिला एवं 231 पुरुष शामिल हैं। राज्य के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे।

अब तक प्राप्त हुए आवेदनों में पटना शहर को परीक्षा केंद्रों का चुनाव करने वाले सबसे अधिक 58771 है। वहीं गया के परीक्षा केंद्रों के लिए 26404, मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 24531, दरभंगा के परीक्षा केंद्रों के लिए 22363, भागलपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 12763, आरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 12135, मधेपुरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 9923, पूर्णियॉं के परीक्षा केंद्रों के लिए 9359, हाजीपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 7943, छपरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 7086 और मुंगेर के परीक्षा केंद्रों के लिए 6823 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आवेदन में हुई त्रुटि की सुधार एक से छह जून तक होगा। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार अभ्यर्थी 17 जून से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे और 25 जून (मंगलवार) को प्रवेश परीक्षा होगी। किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई में अभ्यर्थी नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आइडी cetbed2024 helpdesk@ gmail. com ´FSX ÀFa´FIÊY IYSX ÀFIY°FZ WX`ÔÜ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें