Bihar Civil Court Clerk Answer Key : बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क आंसर-की जारी, Direct Link, कटऑफ अधिक रहने के आसार
- Bihar Civil Court Clerk Answer Key download pdf : बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी patna.dcourts.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Civil Court Clerk Answer Key download pdf : बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी patna.dcourts.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे आंसर-की का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। आंसर-की के साथ साथ क्वेश्चन बुकलेट भी जारी हुई है ताकि परीक्षार्थी आसानी से प्रश्नों के उत्तरों का मिलान कर सकें। अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो उसे आंसर-की जारी होने की तिथि (23 दिसंबर 2024) से 7 दिनों के भीतर तक ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकते हैं। प्रति आपत्ति के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
बिहार सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर दो शिफ्टों में हुई थी। 3325 पदों के लिए लगभग चार लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया। इसमें छात्रों की उपस्थिति 80 प्रतिशत के आसपास रही। परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि जिस तरह के प्रश्न पूछे गए थे, कटऑफ अधिक अंकों पर जाएगा।
गणित-रीजनिंग के सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया, कटऑफ अधिक रहने के आसार
सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा रविवार को पटना के 69 केंद्रों पर हुई थी। शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे सार्थक ने बताया कि सवाल सामान्य स्तर के पूछे गये थे। गणित और रीजनिंग के सवाल ट्रिकी थे। इसे हल करने में अधिक समय लगा। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय दोपहर 2 से शाम चार बजे तक हुई। वहीं बीएन कॉलिजएट सेंटर से लौटती हुई श्रेया ने बताया कि सवाल सामान्य अध्ययन के सवाल आसान थे। लेकिन गणित के सवालों को हल करने में अधिक समय लगा। इसके अलावा बापू परीक्षा परिसर, कॉलेज ऑफ कॉसर्म, टीपीएस कॉलेज समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल हुए।
सिविल कोर्ट ने वर्ष 2022 में क्लर्क में नियुक्ति के लिए आवेदन लिया था। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 1 लाख 79 हजार 754 परीक्षार्थियों का आवेदन रद्द किया गया था। अभ्यर्थियों का आवेदन गलत भरने की वजह से रद्द किया गया था। हालांकि अभ्यर्थियों का आरोप है कि फॉर्म पूरा होने के बाद पैसा भी कट गया। इसके बाद भी आवेदन रद्द कर दिया गया। सिविल कोर्ट की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एडमिट कार्ड रद्द होने के मुख्य कारण गलत बैंक रेफरेंस नंबर, भुगतान नहीं करना और आवेदन फॉर्म पूर्ण नहीं की वजह से रद्द किया गया । छात्रों का आरोप है कि ऐसे कई छात्रों का आवेदन रद्द कर दिया गया, जिनका फॉर्म सबमिट होने के बाद कंप्लीट स्टेटस दिखा रहा था। इन छात्रों का फॉर्म शुल्क य्800 काटा गया था, और पेमेंट स्लिप भी जनरेट हुआ था। दरअसल यह समस्या आवेदन प्रक्रिया के दौरान कोर्ट के सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारण हुई, जिसमें छात्रों की कोई गलती नहीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।