Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPeaceful Completion of Civil Court Clerk Exam in Bhagalpur with 23644 Candidates Registered

सिविल कोर्ट क्लर्क की 12480 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

दो पालियों में शांतिपूर्ण हुई परीक्षा निगरानी एसएसपी आनंद कुमार कर रहे थे भागलपुर,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 23 Dec 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले में सिविल कोर्ट क्लर्क की परीक्षा रविवार को दो पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। दोनों पालियों में 23644 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 12480 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जबकि 11164 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में 5502 उपस्थित जबकि 6320 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 5662 उपस्थित जबकि 6160 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी केंद्र से कदाचार में किसी के पकड़े जाने की रिपोर्ट नहीं मिली।

पहली पाली 10.00 बजे से 12.00 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से 4.00 बजे तक संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती थी। परीक्षा की निगरानी एसएसपी आनंद कुमार कर रहे थे। सिटी एसपी डॉ. के रामदास, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों पर समय से पूर्व भ्रमणशील थे।

मोक्षदा परीक्षा केंद्र से निकले अभ्यर्थी सुमित ने बताया कि रीजनिंग के प्रश्नों के कारण थोड़ी उलझन हुई। बाकी सभी सेक्शन से बेहतर प्रश्न पूछे गए थे। अनुराग ने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार कुछ सेक्शन आसान थे तो कुछ में असमंजस पैदा करने वाले प्रश्न थे। परीक्षा बेहतर गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें