Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board class 12th result 2025 on march and Bihar board result on April says chairman

Bihar Board class 12th result 2025 date: बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे मार्च में और दसवीं के नतीजे अप्रैल में-अध्यक्ष

बिहार बोर्ड के इंटर के एग्जाम समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को अब नतीजों का इंतजार है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे मार्च में जारी किए जाएंगे, वहीं बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के नतीजे अप्रैल में जारी किए जाएंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Board class 12th result 2025 date: बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे मार्च में और दसवीं के नतीजे अप्रैल में-अध्यक्ष

बिहार बोर्ड के इंटर के एग्जाम समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को अब नतीजों का इंतजार है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे मार्च में जारी किए जाएंगे, वहीं बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के नतीजे अप्रैल में जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2025 के लिए इस साल कुल 15,85,868 स्टूडेंट्स और कक्षा 12 में, 12,92,313 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आपको बता दें कि बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटर का परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा, जबकि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होगा। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि परीक्षा में किसी भी अनियमितता का रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम आज से, निर्धारित समय पर लिया जाएगा ओएमआर
ये भी पढ़ें:कहीं मुंह मीठा कराया तो कहीं रो पड़ी छात्राएं, कैसा रहा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा

आपको बता दें कि इंटर की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, अब इंटर की कॉपियों की चेकिंग शुरू होनी वाली है। इस साल 15 फरवरी तक इंटर के एग्जाम समाप्त हो गएथे। इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई, जो 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा आपको बता दें कि हर साल बिहार बोर्ड सबसे पहले दसवीं और 12वीं के नतीजे जारी करता है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से बिहार की परीक्षाएं जल्दी आयोजित की जा रही हैं और नतीजे भी जल्दी जारी किए जाते हैं। पिछले साल की बात करें तो 23 मार्च, 2024 को 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे। परीक्षा का पास प्रतिशत 87.21 दर्ज किया गया था। इसके कुछ दिन बाद यानी कि 31 मार्च, 2025 को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें