Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Exam: 5 students expelled in Bihar Board Inter Exam 3 Munnabhai caught shoes socks banned

Bihar Board 12th Exam : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 5 छात्र निष्कासित, 3 मुन्नाभाई पकड़े, अब जूता मोजा बैन

  • बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के दूसरे दिन मंगलवार को कदाचार में शामिल सात परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। अब परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा में आना वर्जित हो गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, पटनाWed, 5 Feb 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 12th Exam : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 5 छात्र निष्कासित, 3 मुन्नाभाई पकड़े, अब जूता मोजा बैन

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के दूसरे दिन मंगलवार को कदाचार में शामिल सात परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। तीन जिले मुजफ्फरपुर, नवादा और मधेपुरा में क्रमश दो, दो और तीन परीक्षार्थियों को कदाचार करते हुए पकड़ा गया। जबकि दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले तीन मुन्ना भाई भी निष्कासित किए गए। इनमें नवादा, अरवल और खगड़िया जिले से एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं।

परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में विज्ञान एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए गणित की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए राजनीति विज्ञान और वोकेशनल के फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा हुई। पटना जिले में दोनों पालियों की परीक्षा स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले में 30 हजार 251 परीक्षार्थियों ने गणित और 23 हजार 166 परीक्षार्थियों ने राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा दी। इधर, दानापुर के सियाराम सिंह उच्च विद्यालय में द्वितीय पाली की परीक्षा देने से आठ परीक्षार्थी वंचित रह गए। ये परीक्षार्थी निर्धारित समय से देरी से पहुंचे थे।

आज भौतिकी, भूगोल और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए भौतिकी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा 930 बजे से 1245 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए भूगोल और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा दो बजे से शुरू होगी और 515 बजे तक चलेगी।

ये भी पढ़ें:कहीं मुंह मीठा कराया तो कहीं रो पड़ी छात्राएं, कैसा रहा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा में आना हुआ वर्जित

परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा में आना अब वर्जित रहेगा। जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। 6 से 15 फरवरी तक होने वाली इंटर परीक्षा में अब जूता- मोजा में आने पर केन्द्र में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इससे पहले 1 से 5 फरवरी तक की परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने मौसम की प्रतिकूल स्थिति को देखते हुए केन्द्र में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति दी थी। लेकिन 5 फरवरी के बाद इस संबंध में पुन समीक्षा कर निर्णय लिया जाना था। इसी कड़ी में मौसम में सुधार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बिहार बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों, जिलों में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों, डीपीओ, डीईओ और डीमएम को इसकी सूचना दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें