Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BEd: 4469 seats of BEd are vacant nodal universities will take admission on the remaining seats

Bihar BEd : बीएड की 4469 सीटें खाली, नोडल विश्वविद्यालय लेंगे बची सीटों पर एडमिशन

  • बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए बची हुई सीटों पर विश्वविद्यालय को दाखिला की जिम्मेवारी सौंपी गई है। विश्वविद्यालयों को 25 से 28 तक एडमिशन लेना है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाTue, 24 Sep 2024 10:09 AM
share Share

बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए बची हुई सीटों पर विश्वविद्यालय को दाखिला की जिम्मेवारी सौंपी गई है। विश्वविद्यालयों को 25 से 28 तक नामांकन लेना है। अभी 4,469 सीटें बची हुई हैं। छात्रों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही था कि जिन छात्रों का नाम संबंधित कॉलेजों के मेधा सूची के लिए आ रहा है। वे नामांकन नहीं ले रहे हैं।

प्राइवेट कॉलेज सीटों को बचाकर अधिक राशि में नामांकन लेने के चक्कर में हैं। यह आरोप पटना विश्वविद्यालय को छोड़कर तमाम विश्वविद्यालयों से संबंद्धता निजी कॉलेजों की ओर से ऐसा किया जा रहा है। यही वजह है कि नोडल विश्वविद्यालय की ओर से सभी नोडल विश्वविद्यालयों को नामांकन की जिम्मेवारी सौंप दी है। बीएड के नोडल प्रभारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि मेधा सूची तैयार कर सभी विश्वविद्यालयों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने उसी आधार पर संबंधित कॉलेजों को काउंसिलिंग कराकर नामांकन लेना होगा। अगर कोई कॉलेज नामांकन लेने में गड़बड़ी करते हैं या नामांकन लेने से मना करेंगे उनपर संबंधित विश्वविद्यालय कार्रवाई करेंगे।

इधर, पीपीयू के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने बताया कि नामांकन के लिए तैयारी कर ली गई है। करीब अलग-अलग कॉलेजों को मिलाकर सात सौ से अधिक सीटें रिक्त हैं। इन बची हुई सीटों के लिए विवि में नामांकन होगा। कॉलेज आवंटित कर दिया जाएगा।

सीईटी बीएड 2024 उत्तीर्ण एवं केंद्रीयकृत विशिष्ट काउंसिलिंग और नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने सोमवार को सूचना जारी कर दी है। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ज़रूरी कागज़ात के साथ संबद्ध कॉलेज अथवा विभाग में जाना अनिवार्य है। महाविद्यालय ऐलोटमेंट पत्र, स्नातक अंक -पत्र, महाविद्यालय / विभाग परित्याग प्रमाण -पत्र, जाति प्रमाण - पत्र ( यदि लागू हो) संबंधित महाविद्यालय/ विभाग की फीस के अनुसार ड्राफ्ट के साथ दाखिला लेना संभव हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें