BHU Phd : NTA की ढिलाई से रुके पीएचडी दाखिले, UGC NET स्कोर से होने हैं एडमिशन
- एनटीए की ओर से यूजीसी नेट रिजल्ट का डेटा शेयर न किए जाने से BHU में PhD एडमिशन लटके हुए हैं। कई पत्राचार के बावजूद सफल अभ्यर्थियों का डेटा मुहैया नहीं हुआ। यूजीसी के नए नियम के मुताबिक अगले सत्र की भी तैयारी होनी है।
बीएचयू में इस सत्र में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ढिलाई के कारण थम गई है। 18 अक्टूबर को नेट-जेआरएफ के परिणाम जारी होने के बाद एनटीए अब तक बीएचयू को सफल अभ्यर्थियों का डेटा नहीं दे सकी है। ऐसे में बीएचयू के परीक्षा विभाग के सामने शोध प्रवेश प्रक्रिया में सफल-असफल छात्रों की पहचान करने का संकट खड़ा हो गया है। सफल अभ्यर्थियों के डेटा के लिए बीएचयू की तरफ से एनटीए को कई पत्र लिखे जा चुके हैं।
बीएचयू में इस साल से पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया बदल दी गई है। हर बार बीएचयू नेट-जेआरएफ के अलावा रेट (रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट) से भी प्रवेश लिए जाते थे जबकि इस साल रेट को खत्म कर दिया गया है। इस बार सिर्फ यूजीसी नेट-जेआरएफ की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाएगा। इसे लेकर छात्रों ने काफी विरोध भी किया। एनटीए की तरफ से डेटा न मिल पाने के कारण प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भी संशय बरकरार है। बीएचयू अपनी तरफ से पीएचडी बुलेटिन जारी तो कर सकता है मगर प्रवेश आवेदन करने वाले छात्रों के अंक की पुष्टि नहीं हो सकेगी।
यूजीसी नेट का परिणाम भी इस बार तीन वर्गों में जारी किया गया है। इनमें नेट, जेआरएफ और पीएचडी के लिए सफल श्रेणियों में छात्रों को स्थान दिया गया है। तीनों के चयन की प्रक्रिया भी अलग है। ऐसे में बीएचयू को एनटीए से सफल छात्रों के नाम, अनुक्रमांक और अंक के ब्योरे का इंतजार है।
बीएचयू के अपर परीक्षा नियंता प्रो. जीपी सिंह ने बताया कि इस संबंध में एनटीए को पत्र लिखकर डेटा की मांग की गई है। सफल छात्रों का डेटा मिल जाने के बाद प्रक्रिया को तीव्र गति से पूरा कर लिया जाएगा।
एजेंसी के कारण पहले भी लेट हुए सत्र
वाराणसी। एनटीए से डेटा देरी से मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं। इससे पहले 2022 और 23 की यूजी और पीजी प्रवेश प्रक्रिया में भी सफल छात्रों का डेटा बीएचयू को काफी देरी से मिला। इसके चलते 2022 में प्रवेश प्रक्रिया जनवरी और 23 में दिसंबर के बाद पूरी हो सकी थी। इस बार पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में इस ढिलाई के कारण देरी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।