Hindi Newsकरियर न्यूज़BEd: NCTE Yoga course will start in 4 year BEd another new subject will also be launched

BEd : 4 वर्षीय बीएड में शुरू होगा योग का कोर्स, एक अन्य नया विषय भी होगा लांच

  • चार वर्षीय बीएड में योग का कोर्स भी लांच होगा। एनसीटीई अगले साल से इस कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसके अलावा संस्कृत विषय भी शुरू होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 19 Nov 2024 04:05 PM
share Share

चार वर्षीय बीएड में योग का कोर्स भी लांच होगा। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल टीचर एजुकेशन) अगले साल से इस कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। योग के अलावा चार वर्षीय बीएड में संस्कृत विषय भी लांच होगा। अबतक चार वर्षीय बीएड में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के विषय होते हैं। संस्कृत और योग विषय नये लांच किये जाएंगे। अगले साल से यह कोर्स शुरू किया जा सकता है। एनसीटीई इसकी तैयारी कर रहा है। पूरे बिहार में चार कॉलेजों में चार वर्षीय बीएड कॉलेज चलते हैं। सभी चार वर्षीय बीएड कॉलेज बीआरएबीयू के तहत ही आते हैं। चार वर्षीय बीएड में चार सौ सीटों पर हर साल दाखिला होता है।

सभी बीएड कॉलेजों में शुरू होना है चार वर्षीय बीएड एनसीटीई सभी बीएड कॉलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों को कॉलेजों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच में कॉलेज की आधारभूत संरचना, साधन और शिक्षकों की जांच करनी है। बीआरएबीयू के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. अरविंद कुमार ने बताया कि कॉलेजों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। एनसीटीई चाहता है कि अगले वर्ष से ही सभी बीएड कॉलेजों को इंटीग्रेटेड बीएड कॉलेज में तब्दील कर लिए जाएं।

बीएड कॉलेजों में विज्ञान के छात्रों के लिए खुलनी है लैब

चार वर्षीय बीएड कॉलेजों में विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए साइंस लैब भी खुलने हैं। इसका निर्देश भी एनसीटीई ने दिया है। साइंस लैब में बीएससी बीएड के छात्रों को प्रैक्टिकल की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा कोर्स पास करने के बाद साइंस का प्रैक्टिकल कैसे कराएं इसकी भी ट्रेनिंग प्रशिक्षु शिक्षकों को दी जाएगी।

शिक्षकों को मिलेगी डिजिटल तकनीक की ट्रेनिंग

बीएड का कोर्स कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों को डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल छात्रों को पढ़ाने में कैसे करें, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। एनसीटीई चार वर्षीय बीएड में स्किल कोर्स के तौर पर डिजिटल तकनीक को लाने के लिए भी चार वर्षीय बीएड छात्रों को प्रशिक्षण देगा। एनसीटीई का कहना है कि इससे छात्रों को पढ़ाने में आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें