Hindi Newsकरियर न्यूज़BEd : NCTE relief to BEd colleges now submit performance appraisal report till 10 December

BEd कॉलेजों को NCTE ने दी बड़ी राहत, अब 10 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे परफोर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट

  • एनसीटीई ने देशभर के बीएड कॉलेजों को बड़ी राहत दी है। इन कॉलेजों को अब अपनी परफोर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) 10 दिसंबर तक जमा करनी होगी। रिपोर्ट में 2021-22 और 2022-23 में दाखिले, शिक्षकों का ब्योरा देना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Nov 2024 10:32 AM
share Share

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने देशभर के बीएड कॉलेजों को बड़ी राहत दी है। इन कॉलेजों को अब अपनी परफोर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) 10 दिसंबर तक जमा करनी होगी। पहले यह तिथि 10 नवंबर तय थी। एनसीटीई ने कॉलेजों से सत्र 21-22 और 22-23 की रिपोर्ट मांगी है। परफार्मेंस रिपोर्ट के तहत बीएड कॉलेजों से दो सत्र 2021-22 और 2022-23 की ऑडिट रिपोर्ट भी मांगी है। इसके अलावा बीएड कॉलेजों में इन दो सत्रों में कितने विद्यार्थियों ने दाखिले लिए और कितने शिक्षकों की तैनाती रही, इसकी भी पूरी जानकारी मांगी गई है।

एनसीटीई ने बीएड कॉलेजों से जिस विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं, उसका सर्टिफिकेट भी मांगा है। इस सर्टिफिकेट के बाद ही बीएड कॉलेजों को एनसीटीई मान्यता देगा। बीएड कॉलेजों को अपनी सारी जानकारी एनसीटीई को ऑनलाइन भेजनी है।

कॉलेज को जियो टैग के साथ देनी है तस्वीर

बीएड कॉलेजों को जियो टैग के साथ कॉलेज भवन, क्लास रूम, लाइब्रेरी, गर्ल्स कॉमन रूम और शौचालय की तस्वीर एनसीटीई को भेजनी है। इसके अलावा कॉलेज का भवन कितना पुराना है और अभी क्या स्थिति है। कॉलेज में कितने कमरे हैं, इन सभी चीजों की ऑनलाइन जानकारी देनी है। इसके अलावा बीएड कॉलेज को एक शपथ पत्र भी देना है, जिसमें बीएड कॉलेज बतायेंगे कि जो वह जानकारी दे रहे हैं, वह सही है।

हर साल कितनी फीस ले रहे यह भी बताना होगा

बीएड कॉलेज हर साल कितनी फीस ले रहे यह भी उन्हें एनसीटीई को बताना है। इसके आलवा कॉलेज में इन दो वर्षों में क्या-क्या विकास कार्य हुए, इसकी भी जानकारी बीएड कॉलेजों को एनसीटीई को ऑनलाइन भरकर भेजनी है। कॉलेज को अपनी बैलेंस शीट भी एनसीटीई को भेजनी है। इसके साथ हर शिक्षक का पैन कार्ड भी एनसीटीई ने मांगा है। कॉलेज की वेबसाइट काम कर रही है या नहीं, यह रिपोर्ट भी तलब की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें