B.Tech, B.Ed वाले भी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए, गणित के प्रश्नों ने उलझाया
UP police constable recruitment exam पद का नाम सिपाही है मगर परीक्षा देने बीटेक पास भी आ रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों से बातचीत की गई तो बहुत कम ही मिले जो बीए, बीएससी पास थे।
पद का नाम सिपाही है मगर परीक्षा देने बीटेक पास भी आ रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों से बातचीत की गई तो बहुत कम ही मिले जो बीए, बीएससी पास थे। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा थी जो दूसरे विभागों में भी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। किसी ने बीएड कर रखा था तो कोई बीटीसी पास था। कुछ तो ऐसे मिले जो इंजीनियर हैं। बीटेक पास हैं। प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। एमडी जैन इंटर कॉलेज पर मिली विमलेश मैनपुरी से आई थीं। बीटीसी पास हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी में भी परीक्षा दी थी। लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। इसलिए आवेदन किया है। पेपर पिछली बार जैसा ही था। कुछ सवाल थोड़ा मुश्किल थे। एटा से आए आशू शाक्य ने बताया कि वह एमएससी जूलॉजी हैं। बेरोजगारी अधिक है। प्राइवेट शिक्षक बनने से अच्छा है कि सिपाही बन जाएं। आगरा कॉलेज में मथुरा से परीक्षा देने आए गौरव राघव बीटेक पास हैं। उन्होंने बताया कि गुडगांव में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। सरकारी नौकरी की चाह है। इसलिए पुलिस की परीक्षा देने आए हैं। मथुरा की अंजली ने बताया कि वह बीटीसी पास हैं। शिक्षकों की नौकरी निकल नहीं है।
पुलिस भर्ती परीक्षा में शनिवार को किदवई नगर पुलिस ने अभ्यर्थी को पकड़ा। उसके आधार कार्ड की फोटो में भिन्नता पाई गई है। इस अभ्यर्थी ने खुलासा किया कि आगरा से सॉल्वर आने वाला था लेकिन पुलिस की सख्ती देख वह नहीं आया।
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में दूसरी पाली में आगरा निवासी एक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचा था। कक्ष निरीक्षक देव नारायण सचान और आशीष गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी कि अभ्यर्थी के आधार कार्ड में भिन्नता है। जो आधार कार्ड वह लिए था उसका फोटो अलग था और रिकार्ड में जो आधार कार्ड है उसमें फोटो अलग लगा हुआ था। एडीसीपी के मुताबिक पुलिस ने अभ्यर्थी को पकड़ लिया है और थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभ्यर्थी ने बताया कि आगरा में उसका एक सॉल्वर से सम्पर्क हुआ था। वह अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए तैयार भी हो गया था। मगर सख्ती और चेकिंग देखने के बाद सॉल्वर ने परीक्षा देने से मना कर दिया । एडीसीपी के मुताबिक अभ्यर्थी के बाकी प्रपत्र सही निकले मगर जो आधार वह लेकर आया था उसमें फोटो सॉल्वर की निकली है।
रीजनिंग ने अभ्यर्थियों को खूब घुमाया
आगरा कॉलेज के बाहर मिले अलीगढ़ के निशांत शर्मा ने बताया कि पेपर पिछली बार जैसा ही था। कोई दिक्कत नहीं हुई। रीजनिंग में कुछ प्रश्न घुमाकर पूछे गए थे। उनका जवाब देने में दिमाग पर जोर देना पड़ा। बिहार निवासी ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि उन्होंने पहली बार पुलिस भर्ती की परीक्षा दी है। पेपर आसान था। कोई दिक्कत नहीं हुई। सादाबाद निवासी चौधरी शुभम ने पेपर पिछली बार से सरल ही आया।
दूसरे दिन 7969 ने छोड़ी परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन शनिवार को 7969 अभ्यर्थियों अनुपस्थित रहे। 27 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 15551 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक थी। इसमें 11760 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने थी। 7701 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। 4059 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। दूसरी पाली में 11760 के सापेक्ष 7850 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। 3910 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
पुलिस भर्ती के लिए रेलवे ने किए इंतजाम
आगरा में चल रही यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं। भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे ने कुछ परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। इनमें से कुछ ट्रेन आगरा होकर गुजर रही हैं। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु आगरा कैंट स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाया गया है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा एवं वाणिज्य स्टाफ को भीड़ प्रबंधन एवं यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधा के लिए तैनात किया गया है।
सादा कपड़ों में केंद्रों के बाहर रहे पुलिस वाले
परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से पुलिस फोर्स तैनात था। सघन चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र के बाहर भी सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात थे। वे अभ्यर्थियों के साथ आए परिजनों की भीड़ में शामिल हो गए थे। जैसे खुद भी किसी को परीक्षा दिलाने आए हों। पुलिस कर्मी उन युवाओं के आस-पास जरूर जा रहे थे जो मोबाइल चेक कर रहे थे। किसी से फोन पर बात कर रहे थे। गाड़ियों की भी चेकिंग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।