Assam HS Result 2025 : असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट ahsec.assam.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक
Assam HS Result 2025: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ahsec.assam.gov.in पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं।

Assam HS Result 2025 , resultsassam.nic.in , ahsec.assam.gov.in : असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। असम बोर्ड रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। आर्ट्स में 81.03 फीसदी, साइंस में 84.88 फीसदी और कॉमर्स में 82.18 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वोकेश्नल का रिजल्ट 68.55 फीसदी रहा। इस साल कुल 3,02,420 छात्र असम एचएस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। पिछले वर्ष असम उच्च माध्यमिक (एचएस) रिजल्ट यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट 9 मई 2024 को जारी किया गया था। करीब 2.73 लाख छात्र असम 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 2.42 लाख छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। साइंस स्ट्रीम से निखिलेश दत्ता, कॉमर्स से सुकन्या कुमार और आर्ट्स से संकल्पजीत ने असम उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 में टॉप किया था।
Direct Link
AHSEC Assam Result 2025: असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर आपको 12वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
इस साल असम बोर्ड 12वीं परीक्षा 13 फरवरी से 17 मार्च तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 29 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 2,30,091 छात्र हैं। इसके बाद साइंस में 57,724, कॉमर्स में 17,869 और वोकेशनल एजुकेशन में 1,241 छात्र हैं।