Hindi Newsकरियर न्यूज़Appointment letter will be given on the report of monitoring bureau

विशिष्ट बने शिक्षकों के फर्जी सर्टिफिकेट का मामला: निगरानी ब्यूरो की रिपोर्ट पर मिलेगा नियुक्ति पत्र

फर्जी सर्टिफिकेट मामले में निगरानी ब्यूरो की रिपोर्ट से ही अब नियुक्ति पत्र मिलेगा। दरअसल, जांच के दायरे में आए नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगी थी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।Wed, 15 Jan 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on

फर्जी सर्टिफिकेट मामले में निगरानी ब्यूरो की रिपोर्ट से ही अब नियुक्ति पत्र मिलेगा। दरअसल, जांच के दायरे में आए नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगी थी। जांच कर रही निगरानी ने अनुसंधान के क्रम में कई शिक्षकों को क्लीन चिट मिलने की रिपोर्ट विभाग को दी है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी डीईओ को अपने जिले में निगरानी से समन्वय स्थापित कर क्लीन चिट वाले शिक्षकों की सूची लेने का निर्देश दिया है। मुजफ्फरपुर जिले में 400 से अधिक शिक्षकों की फर्जी सर्टिफिकेट मामले में जांच चल रही है। सूबे में यह संख्या पांच हजार से अधिक है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित शिक्षकों पर दर्ज की गई एफआईआर की सूची के आधार पर संबंधित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के नियुक्ति पत्र से वंचित रखने को ले आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें:प्रथम सक्षमता उत्तीर्ण 78 विशिष्ट की कोटि में होगा
ये भी पढ़ें:झारखंड शिक्षक भर्ती और ट्रांसफर नियमावली में होगा संशोधन,JTET के नियम भी बदलेंगे

हाईकोर्ट के आदेश पर हुए आरोप मुक्त, नियुक्ति पत्र को लिखा पत्र

निदेशक ने बताया है कि निगरानी एसपी, पटना की ओर से जानकारी दी गई है कि एफआईआर के बाद अनुसंधान में कई शिक्षकों के प्रमाण पत्रों/ प्राथमिकी में दर्ज बिन्दुओं की पुन: जांच की गई। जांच के बाद अंतिम प्रतिवेदन समर्पित किया गया है, जिसके आधार पर कोर्ट ने संबंधित शिक्षक/ शिक्षिका को दोषमुक्त किया है। निगरानी एसपी ने अनुरोध किया गया है कि संबंधित जिलों के डीईओ और डीपीएम (स्थापना) को एसपी कार्यालय से समन्वय बनाकर अनुसंधान के संदर्भ में अपडेट ले लें। इसके बाद आरोपमुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को सक्षमता से संबंधित नियुक्ति पत्र वितरण की कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें