Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar School Examination Board to Correct Appointment Letters for 78 Teachers

प्रथम सक्षमता उत्तीर्ण 78 विशिष्ट शिक्षकों की कोटि में होगा सुधार

जिला शिक्षा विभाग ने जिलेभर में चिह्नित किये ऐसे 78 विशिष्ट शिक्षक, मुख्यालय भेजी जा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 15 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण जिले के 78 विशिष्ट शिक्षकों की कोटि में सुधार किया जाएगा। इनमें शारीरिक शिक्षा, उर्दू व सामान्य समेत अन्य विषयों के शिक्षक शामिल हैं। इन सभी ने एक से पांच कक्षा की कोटि के लिए आवेदन किया था, लेकिन इनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र छठी से आठवीं कक्षा का आ गया है। ऐसे में जिला शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करते हुए उनके नियुक्ति पत्र में सुधार के लिए विभाग को भेजा जा रहा है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जिस समय ये शिक्षक परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे थे, उस समय पोर्टल पर उपयुक्त विषयों का ऑप्शन उपलब्ध नहीं रहने के कारण यह स्थिति सामने आई है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि जिलेभर में ऐसे करीब 78 शिक्षक हैं। इन सबकी कोटि और विषय में सुधार के लिए विभाग को भेजा जा रहा है। सुधार होने के बाद इन सभी शिक्षकों का दोबारा नया नियुक्ति पत्र आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें