Hindi Newsकरियर न्यूज़Allahabad High Court Vacancy : apply online for Allahabad High Court Recruitment up court bharti up govt jobs

इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती : यूपी की जिला अदालतों में 3306 वैकेंसी के लिए आज से करें आवेदन, Direct Link

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से निकाली गई 3306 पदों पर भर्ती के लिए आज शुक्रवार 4 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी exams.nta.ac.in/AHCRE पर जाकर 24 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 08:00 AM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के जिला न्यायालयों में रिक्त विभिन्न प्रकार के 3306 पदों के लिए आज शुक्रवार 4 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी exams.nta.ac.in/AHCRE पर जाकर 24 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता कक्षा छह पास से लेकर स्नातक तक है। खास बात यह है कि एक अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकेगा, बशर्ते उसे हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीयकृत भर्ती 2024-25 के तहत जिला न्यायालयों में रिक्त श्रेणी ग और श्रेणी घ के विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। 3306 में 1639 पद श्रेणी घ और शेष श्रेणी ग के हैं।

पदवार विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम वैकेंसी

स्टेनोग्राफर ग्रेड III हिन्दी- 517

स्टेनोग्राफर ग्रेड III इंग्लिश- 66

योग्यता - ग्रेजुएशन एवं सीसीसी सर्टिफिकेट (NIELIT द्वारा जारी) के साथ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट।

वेतन - 5200-20200/- ग्रेड पे Rs.2800/

 

जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी- 932

योग्यता - 12वीं पास। सीसीसी सर्टिफिकेट (NIELIT द्वारा जारी)। 25 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ अंग्रेजी टाइपिंग ।

वेतन - 5200-20200/- ग्रेड पे - Rs.2000/

 

पेड अपरेंटिस- 122

योग्यता - 12वीं पास। सीसीसी सर्टिफिकेट (NIELIT द्वारा जारी)। 25 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ अंग्रेजी टाइपिंग ।

वेतन - 5200-20200/- ग्रेड पे - Rs.1900/

 

ड्राइवर- 30

योग्यता - 10वीं पास व ड्राइविंग लाइंसेंस

वेतनमान - 5200-20200/- ग्रेड पे 1900

 

ग्रुप डी के पद- 1639

ट्यूबवैल ऑपरेटर

योग्यता - कक्षा 8वीं पास व आईटीआई से सर्टिफिकेट।

वेतन - .5200-20200/- ग्रेड पे - 1800/

 

प्रोसेस सर्वर- कक्षा 10वीं पास।

वेतन - .5200-20200/- ग्रेड पे - 1800/

 

चपरासी, ओर्डर्ली, ऑफिस पीयून, फर्राश- 8वीं पास।

वेतन - .5200-20200/- ग्रेड पे - 1800/

 

चौकीदार, वाटरमैन, कुली, लिफ्टमैन सफाईकर्मी आदि- कक्षा 8वीं पास।

वेतन - .5200-20200/- ग्रेड पे - 1800/

 

सफाईकर्मी कम फर्राश - कक्षा छठी पास

वेतन - . 6000/- फिक्स

उपरोक्त सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट/स्टेनोग्राफर टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा।

यहां देखें नोटिफिकेशन का लिंक

आवेदन का लिंक - exams.nta.ac.in/AHCRE ( आज यह लिंक जल्द ही खुलेगा )

 

आवेदन फीस

स्टेनोग्राफर के लिए:

जनरल/ओबीसी: 950/- रुपये

ईडब्ल्यूएस: 850/- रुपये

एससी/एसटी: 750/- रुपये

 

जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस और ड्राइवर के लिए:

जनरल/ओबीसी: 850/-रुपये

ईडब्ल्यूएस: 750/- रुपये

एससी/एसटी: 650/- रुपये

 

ग्रुप डी पद के लिए:

जनरल/ओबीसी: 800/- रुपये

ईडब्ल्यूएस: 700/- रुपये

एससी/एसटी: 600/-रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें