AISSEE 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में छठी और नौवीं के इंफोर्मेशन बुलेटिन में अहम बदलाव, नोटिफिकेशन जारी
- ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में छठी और नौवीं के इंफोर्मेशन बुलेटिन में अहम बदलाव का नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा की तारीख अभी एनटीए ने जारी नहीं की है।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में सत्र 2025-26 में छठी और नौवीं में नामांकन को प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। 13 जनवरी 2025 तक https//exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इंफोर्मेशन बुलेटिन में बदलाव को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया गया है। दरअसल इसके इंफोर्मेशन बुलेटिन में लिखा था कि एग्जाम 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, लेकिन नोटिस जारी कर अब कहा गया है कि एनटीए एग्जाम की तारीख को बाद में जारी करेगा। यहां क्लिक कर आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा की तारीख अभी नहीं आई है, लेकिन परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी। आपको बता दें कि एनटीए की प्रस्तावित तारीख कई बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट क्लैश कर सकती है। इसलिए अभी परीक्षा की तारीख को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
एग्जाम फीस 14 जनवरी रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं। फॉर्म में 16 से 18 जनवरी तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। इच्छुक अभिभावक वेबसाइट https://aissee2025.n taonline.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जेनरल, ओबीसी (एनसीएल), डिफेंस, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए व एससी और एसटी वर्ग के लिए 650 रुपए शुल्क देना होगा।
छठी के लिए उम्र 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए केवल छठी कक्षा में नामांकन लिए जाएंगे। नौवीं में रिक्ती के आधार पर लड़कियों का नामांकन लिया जाएगा। नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए भी एडमिशन खुले हैं
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास होना चाहिए। परीक्षा ऑफलाइन देश भर के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे। अधिक जानकारी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जाएगी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में 300 और नौवीं में 400 अंकों की परीक्षा होगी।
मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स - छात्र के हर सेक्शन में कम से कम 25 फीसदी और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स आना जरूरी है। एससी, एसटी विद्यार्थियों के लिए यह शर्त नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।