Hindi Newsकरियर न्यूज़AISSEE 2023 : NTA AISSEE Sainik school entrance exam tomorrow know guidlines rules

AISSEE : आज होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, जानें एग्जाम के नियम और क्वालिफाइंग मार्क्स

AISSEE : सैनिक स्कूल में छठीं से नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा एआईएसएसईई आज 8 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। इसके जरिए विभिन्न सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 व 9वीं में एडमिशन लिए जाएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Jan 2023 05:21 AM
share Share
Follow Us on

AISSEE Exam : सैनिक स्कूल में छठीं से नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा एआईएसएसईई आज 8 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए विभिन्न सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 व 9वीं में एडमिशन लिए जाएंगे। परीक्षा के बाद इसकी आंसर-की भी जारी की जाएगी। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ली जायेगी। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जायेगी। छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4.30 बजे तक और नौंवी की 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में तीन सौ और नौवीं में चार सौ अंकों की परीक्षा होगी। 

जानें एग्जाम डे गाइडलाइंस 
- परीक्षा केंद्र के गेट 1.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। डेढ़ बजे के बाद आने वाले स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिलेगी। 

ये डॉक्यूमेंट लाने होंगे 
- एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी।
- पासपार्ट साइज फोटो। फोटे वही हो जो आपने आवेदन के समय अपलोड की थी। 
- स्कूल आईडी कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ पैन कार्ड में से कोई एक ऑरिजनल फोटो आईडी अपने साथ लाएं।

- स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र फेस मास्क लगाकर आएं। उन्हें परीक्षा केंद्र पर भी फेस मास्क दिए जाने की व्यवस्था होगी। अपने साथ सैनिटाइजर की छोटी शीशी ले सकते हैं। 

- स्टूडेंट्स को अटेंडेंस शीट पर अपने बाए हाथ का अंगूठे का निशान व फोटो चिपकानी होगी। 

- स्टूडेंट्स को इनिविजिलेटर की मौजूदगी में एडमिट कार्ड में दिए गए स्पेस में हस्ताक्षर करने होंगे। एग्जाम हॉल छोड़ने से पहले उसे इनविजिलेटर को देना होगा। 

न्यूनतम मार्क्स 
- प्रत्येक विषय में कम से कम 25 फीसदी मार्क्स और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी। दाखिला मेरिट बेस पर होगा। मेरिट लिस्ट के मुताबिक ई-काउंसलिंग होगी। एससी और एसटी छात्रों के लिए न्यूनतम मार्क्स तय नहीं किए गए हैं। हालांकि नए मंजूर सैनिक स्कूलों में जनरल, ओबीसी, एससी व एसटी समेत सभी वर्गों के स्टूडेंट्स के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 25 फीसदी मार्क्स और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें