Hindi Newsकरियर न्यूज़AISSEE 2025 Sainik School Admission class 6th and 9th will end soon apply till 23th january

AISSEE 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल कक्षा छठी और नौवीं में आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, अभी कर लें अप्लाई

  • Sainik School Admission 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2025) के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नजदीक 23 जनवरी 2025 है। अभी aissee2025.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on

AISSEE 2025 Registration: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2025) के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2025 थी। अगर आप अपने बच्चे का दाखिला सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दिलाना चाहते हैं, तो अभी आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जमा कीजिए।

जानें महत्वपूर्ण तारीखें-

1. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की नई अंतिम तिथि- 23 जनवरी 2025 (शाम 5 बजे तक)

2. परीक्षा शुल्क जमा करने की नई अंतिम तिथि- 24 जनवरी 2025 (रात 11:50 बजे तक)

3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन/सुधार करने की तिथि- 26 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025

योग्यता-

1. सैनिक स्कूल में कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए छात्र का 5वीं कक्षा पास होना जरूरी है और साथ ही साथ छात्र की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2. सैनिक स्कूल में कक्षा 9वीं में एडमिशन लेने के लिए छात्र का 8वीं कक्षा पास होना चाहिए और छात्र की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3. छात्रों की आयु की गणना 31 मार्च 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:जानिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, पीडीएफ डाउनलोड
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद भारतीय सेना में कैसे हों शामिल, जानें पूरी प्रक्रिया?

आवेदन फॉर्म शुल्क-

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को 800 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी को 650 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

AISSEE 2025: सैनिक स्कूल के लिए आवेदन कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए नए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर, अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

4. इसके बाद आपको निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

5. इसके बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

AISSEE 2025 Direct Apply Link

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें