ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में छठी और नौवीं के लिए आवेदन 13 जनवरी 2025 तक
आपको बता दें कि परीक्षा की तारीख अभी नहीं आई है, लेकिन परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी। नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश AISSEE 2025 के माध्यम से ही किया जाएगा। exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर आसानी से आप आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले आप इसकी योग्यताएं, पात्रता, एग्जाम पैटर्न आदि अच्छे से पढ़ लें।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में सत्र 2025-26 में छठी और नौवीं में नामांकन को प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। 13 जनवरी 2025 तक https//exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा की तारीख अभी नहीं आई है, लेकिन परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी। नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश AISSEE 2025 के माध्यम से ही किया जाएगा। exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर आसानी से आप आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले आप इसकी योग्यताएं, पात्रता, एग्जाम पैटर्न आदि अच्छे से पढ़ लें।
छठी के लिए उम्र 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए केवल छठी कक्षा में नामांकन लिए जाएंगे। नौवीं में रिक्ती के आधार पर लड़कियों का नामांकन लिया जाएगा। नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए भी एडमिशन खुले हैं
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास होना चाहिए। एससी-एसटी के लिए आवेदन शुल्क 650 और अन्य सभी श्रेणी के लिए 800 निर्धारित है। परीक्षा ऑफलाइन देश भर के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे। अधिक जानकारी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जाएगी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में 300 और नौवीं में 400 अंकों की परीक्षा होगी।
मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स - छात्र के हर सेक्शन में कम से कम 25 फीसदी और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स आना जरूरी है। एससी, एसटी विद्यार्थियों के लिए यह शर्त नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।