Hindi Newsकरियर न्यूज़AISSEE 2024 Application date extended for Sainik School entrance exam

AISSEE 2024: सैनिक स्कूल की एंट्रेंस परीक्षा के लिए आगे बढ़ी आवेदन करने की तारीख, परीक्षा की डेट भी बदली

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में छठीं कक्षा से नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। जहां पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख आज थी। वहीं अब उम्मीदवार 20 द

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Dec 2023 01:19 PM
share Share
Follow Us on

AISSEE 2024 Sainik Schools:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने  ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) 2024 के लिए परीक्षा की तारीख और रजिस्ट्रेशन  की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। AISSEE 2024 के लिए जहां पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर यानी आज तय की गई थी, अब इसे बढ़ाकर 20 दिसंबर 2023 कर दिया है। इसी के साथ परीक्षा की तारीख को भी बदल दिया गया है। पहले परीक्षा का आयोजन  21 जनवरी, 2024 को किया जाना था, वहीं अब परीक्षा की नई तारीख 28 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई थी।

उम्मीदवारों को बता दें, एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन फीस के भुगतान करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2023 तय कर दी गई है और उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 22  से खोल दी जाएगी। उम्मीदवार 24 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

AISSEE के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कहा गया है कि, "21 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाली कुछ नेशल परीक्षाओं  का आयोजन होना है, वहीं उसी दिन AISSEE 2024 के आयोजन की तारीख तय की गई थी। अब इन परीक्षाओं की तारीखें आपस में न टकराएं, इसलिए AISSEE की तारीख को बदलने का यह निर्णय लिया गया है। अब देश भर में AISSEE-2024 को 28.01.2024 (रविवार) को एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार 20 दिसंबर 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। "

बता दें, सैनिक स्कूल की इस एंट्रेंस परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठी और कक्षा 9वीं में दाखिला दिया जाएगा। सैनिक स्कूल की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक, 10 से 12 वर्ष की आयु के बच्चे छठी कक्षा में दाखिला ले सकते हैं। वहीं  13 से 15 वर्ष के बीच के छात्र कक्षा 9वीं में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि दाखिला ले के लिए उन्हें  AISSEE 2024 परीक्षा को पास करना होगा। बता दें, सैनिक स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों को नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA), इंडिया नेवल अकेडमी (NA) समेत अन्य ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए तैयार किया जाता है।

ये होगी आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी के छात्रों को 650 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

AISSEE 2024: इस तरह कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-  होम पेज पर ‘AISSEE 2024 Application Form’ लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब मांगी गई जरूरी जानकारी भरनी होगी।

स्टेप 4-  अब उस कक्षा  (कक्षा 6 या कक्षा 9) का सिलेक्ट करें जिसमें आप दाखिला लेना चाहते हैं।

स्टेप 5-  आवेदन फॉर्म को पूरा करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ और सिग्नेचर को मांगे गए सही साइज में स्कैन कर अपलोड करना होगा।

स्टेप 6- अब आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सभी डिटेल्स को एक बार चेक कर लें और फिर फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।

स्टेप 7- आप चाहे तो आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें