Airforce Agniveer Vayu recruitment: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
भारतीय वायु सेना ने एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों ( AGNIVEERVAYU NON-COMBATANT INTAKE 01/2025) की भर्ती निकली है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे।
भारतीय वायु सेना ने एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती निकली है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। अग्निवीर वायु के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 से 29 अगस्त तक अधिकारिक वेबसाइट agnipath vayu.cdac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस भर्ती में अधिकतम और कम से कम उम्र दो जनवरी 2004 से दो जुलाई 2007 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “Application Forms”, under “Agniveervayu Non-Combatants” में जाएं। इसके बाद आप फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं। इस फॉर्मेट में जो एप्लीकेशन नहीं होंगी, वो स्वीकार नहीं की जाएंगी। आवेदन की लास्ट डेट के बाद भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक पुरुष उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की जानकारी भारतीय वायुसेना की वेबसाइट से ले सकते हैं।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको कई चरणों से गुजरना होगा। इसके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। उसके बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन होगा, इसके बाद शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को स्ट्रीम स्टेबिलिटी टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होता है।
जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें पहले साल हर महीने 30,000 रुपए सैलरी मिलेगी। इसमें 9,000 रुपए Corpus Fund के तौर पर कटेगा। ऐसे में पहले साल इन हाथ में आने वाली सैलरी 21,000 रुपए होगी। दूसरे साल में 33,000/सैलरी होगी, हाथ में आएगी 23,100 रुपए और 9,900 Corpus Fund कटेगा। इसी तरह तीसरे साल 36,500 रुपए सैलरी होगी, हाथ में आएगी 25,550/ रुपए और 10,950 रुपए Corpus Fund कटेगा। चौथे साल में 40,000 सैलरी मिलेगी , हाथ में आएगी 28,000 रुपए और 12,000 रुपए Corpus Fund कटेगा।
योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
शारीरिक योग्यता :
हाइट : कम से कम 152 सेमी
चेस्ट : कम से कम 5 सेमी फैलना चाहिए।
वजन : हाइट और उम्र के अनुपात में।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।