AIIMS CRE : एम्स में क्लर्क समेत हजारों पदों पर भर्ती, कॉमन परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, फीस 3000 रुपये
- AIIMS CRE 2025: एम्स में खाली पड़े नॉन-फैकल्टी ग्रुप बी और सी पदों को भरने के लिए एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस कॉमन एग्जाम के जरिए कई पदों पर भर्ती होगी।
AIIMS Common Recruitment Exam for AIIMS CRE Group B & C Recruitment 2024 : देश भर के एम्स अस्पतालों, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल समेत कई बड़े अस्पतालों में खाली पड़े नॉन-फैकल्टी ग्रुप बी और सी पदों को भरने के लिए एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 4500 से ज्यादा वैकेंसी हैं। इस कॉमन एग्जाम के जरिए कई पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य युवा www.aiimsexams.ac.in पर जाकर 31 जनवरी 2025 तक एप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का फॉर्म स्वीकार हुआ या खारिज इसकी जानकारी 11 फरवरी तो प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। करेक्शन 12 फरवरी से 14 फरवरी के बीच की जा सकेगी। एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (सीआरई) का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगा। एडमिट कार्ड जारी होने की डेट और स्किल टेस्ट की तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।
आपको बता दें कि कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (सीआरई) से एम्स और केंद्र सरकार के संस्थानों/निकायों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके जरिए एम्स नई दिल्ली, एम्स अवन्तिपुरा, एम्स बठिंडा, एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स बीबीनगर, एम्स बिलासपुर, एम्स देवघर, एम्स गोरखपुर, एम्स गुवाहाटी, एम्स कल्याणी, एम्स मंगलागिरी, एम्स नागपुर, एम्स पटना, एम्स रायबरेली, एम्स रायपुर, एम्स राजकोट, एम्स ऋषिकेश, एम्स विजयपुर, आरएमएल नई दिल्ली, एम्स सीएपीएफआईएमएस, ईएसआईसी, रिम्स इंफाल, सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली, आरएचटीसी नजफगढ़ और आईसीएमआर नई दिल्ली में भर्ती होगी।
जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं, उनमें से कुछ पद-
- स्टोर अटेंडेंट ग्रेड II
- स्टोर कीपर-सह-क्लर्क
- अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी)
- लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी)
- असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
- असिस्टेंट डायटीशियन
- असिस्टेंट इंजीनियर सिविल
- असिस्टेंट लॉन्ड्री सुपरवाइजर
- असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर / असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर
- ऑडियोलॉजिस्ट /स्पीच थेरेपिस्ट
- कैशियर
- बायोमेडिकल इंजीनियर
- कोडिंग क्लर्क
- डार्क रूम सहायक ग्रेड II
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड - ए
- सीएसएसडी तकनीशियन
- ड्राइवर
- इलेक्ट्रिशयन
- फायर तकनीशियन
- हिन्दी अधिकारी
- जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर / जूनियर एडमनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
जूनियर इंजीनियर (सिविल)
- जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (रिसेप्शनिस्ट )
- जूनियर स्केल स्टेनो (हिन्दी)
- जूनियर स्टोर ऑफिसर/स्टोर कीपर
- जूनियर वार्डन (हाउस कीपर)
- लैब अटेंडेंट ग्रेड II/लैब अटेंडेंट ग्रेड II
- लैब तकनीशियन
- लांड्री सुरवाइजर
- लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरियन ग्रेड III
- पुस्तकालय एवं सूचना सहायक
- लाइनमैन (इलेक्ट्रिकल)
परीक्षा
प्रत्येक प्रश्न के लिए 4-4 अंक होंगे। 90 मिनट का सीबीटी होगा। इसमें 400 मार्क्स के 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान एवं योग्यता, कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 25 प्रश्न और संबंधित समूह के डोमेन से संबंधित 75 प्रश्न होंगे। पाठ्यक्रम शैक्षिक योग्यता और अनुभव (आवश्यक/वांछनीय) के अनुसार होगा।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
- क्वालिफाइंग अंक अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी के लिए 35% और एससी और एसटी के लिए 30% होंगे।
- पीडब्ल्यूबीडी के क्वालिफाइंग अंक 30% होंगे।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी- 3000 रुपये
एससी, एसटी,ईडब्ल्यूएस - 2400 रुपये
दिव्यांग - कोई फीस न हीं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।