AI Tools: घंटों का काम होगा मिनटों में, अपनी पढ़ाई को बनाए एआई टूल्स की मदद और भी आसान
- AI tool for students: एआई टूल की सहायता से छात्र बहुत सारी चीजों को आसानी से सीख और समझ सकते हैं और अपनी सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बना सकते हैं। स्टूडेंट्स एआई टूल्स की मदद से चीजों की अवधारणाओं को बारीकियों से जान सकते हैं।
AI tool for students: आज के समय एआई यानी आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का है, ऑफिस प्रोफेशनल्स से लेकर स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एआई, एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूल है। स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाने के लिए और तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का उपयोग किया जाता है और एआई को बहुत प्राथमिकता दी जा रही है। जहां छात्र पहले अपने प्रोजेक्ट और अन्य कामों को करने के लिए साइबर कैफे की मदद लेते थे, वहीं वे केवल एक ऐप की सहायता से अपने सभी काम पूरा कर लेते हैं।
एआई टूल की सहायता से छात्र बहुत सारी चीजों को आसानी से सीख और समझ सकते हैं और अपनी सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बना सकते हैं। स्टूडेंट्स एआई टूल्स की मदद से चीजों की अवधारणाओं को बारीकियों से जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इन प्लेटफार्म पर मौजूद हैं इंटर्नशिप के बेहतरीन ऑफर, ऐसे करें सर्च
आइए आपको ऐसे एआई टूल्स के नाम बताते हैं जो आपको सीखने में मदद कर सकें या प्रोजेक्ट बनाने में सहायता प्रदान कर सकें-
पढ़ाई और रिसर्च के लिए-
1. ग्रामरली- आप अपने लिखे हुए काम में व्याकरण और वर्तनी की जांच कर सकते हैं और अपनी गलतियां सुधार सकते हैं।
2. कोर्सेरा- ऑनलाइन कोर्सेज और शैक्षिक संसाधनों के लिए।
3. क्विजलेट – अध्ययन सामग्री को इकट्ठा करने के लिए और टेस्ट देने के लिए।
लेखन और एडिटिंग-
1. हेमिंगवे एडिटर- लिखे हुए कार्य को आसान और स्पष्ट करने के लिए।
2. एडोब स्कैन- आप अपने डॉक्यूमेंट को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और उन्हें पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं और डिजिटल रूप में परिवर्तित कर सकते हैं।
3. कैनवा (Canva)- कैनवा की सहायता से आप प्रेजेंटेशन और ग्राफिक्स को आसानी से कर सकते हैं और पेम्पलेट तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- वीडियो एडिटर बनकर कमाए लाखों रुपये, बिना डिग्री के मिलती है शानदार नौकरी
अनुवाद (ट्रांसलेशन)-
1. क्विलबोट- इसकी सहायता से आप किसी भी लेखन की सामग्री को अपनी मनपसंद भाषा में अनुवाद कर सकते हो।
मैथ्स और साइंस-
1. डेसमोस- ग्राफ और मैथ्स के समीकरण को आसानी से हल करने के लिए।
2. फोटोमैथ- आप अपने गणित के सवाल की फोटो क्लिक कीजिए और फिर आपको उसका हल मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।