Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato target price raised by morgan satnley check details here

Zomato के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं एक्सपर्ट, बढ़ाया टारगेट प्राइस, जानें वजह

  • Zomato Share price: जोमैटो लिमिटेड के प्रदर्शन को लेकर मॉर्गन स्टेनले बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने नया टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 31% अधिक है। बता दें, 2024 में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

Zomato Share price: फूड डिलीवरी और क्वीक कॉमर्स कंपनी जोमैटो लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर मॉर्गन स्टेनले बुलिश हैं। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि आने वाले 3 से 4 सालों में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। मॉर्गन स्टेनले ने जोमैटो का टारगेट प्राइस बढ़ा है। टारगेट प्राइस में इजाफे के पीछे की वजह क्वीक कॉमर्स सेगमेंट का अच्छा प्रदर्शन करेगा। बता दें, मॉर्गन स्टेनले ने जोमैटो के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है।

क्या है जोमैटो का टारगेट प्राइस

मॉर्गन स्टेनले ने जोमैटो के लिए 355 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में मौजूदा टारगेट प्राइस 31.70 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले का टारगेट प्राइस 278 रुपये था। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर को भाव बाजार के बंद होने के समय पर 4.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 269.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:IPO की आहट से कंपनी के शेयरों का भाव ₹1000 के पार, अनलिस्टेड मार्केट में तेजी

ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट्स में क्या कुछ कहा है?

ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट्स में कहा है कि इंडिया के रिटेल मार्केट में क्वीक कॉमर्स का शेयर बढ़ रहा है। वहीं, फूड डिलीवरी और क्वीक कॉमर्स के सफल क्रियान्वन का फायदा कंपनी को मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक कंपनी का प्रॉफिट और बैलेंश शीट बड़ा हो सकता है। मौजूदा समय में भारत में क्वीक कॉमर्स बिजनेस का साइज 42 बिलियन डॉलर का है। जोकि 2030 तक 55 बिलियन डॉलर पहुंच सकता है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बढ़ते प्रतिद्वंदिता के बाद भी जोमैटो का मार्केट शेयर 40 प्रतिशत बना रहेगा।

ये भी पढ़ें:200 रुपये का डिविडेंड देने के बाद फिर 1 शेयर पर ₹60 का Dividend दे रही है कंपनी

बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 43 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 में अबतक इस स्टॉक का भाव 116 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई बीएसई में 298.20 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 112.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2.38 लाख करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ से फैसला करें

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें