Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HDB Financial Services share crossed 1000 rupee mark in unlisted market

IPO की आहट से कंपनी के शेयरों का भाव ₹1000 के पार, अनलिस्टेड मार्केट में तेजी

  • HDB Financial Services IPO आने की तैयारी में है। कंपनी ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है। आईपीओ का साइज 12000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। बता दें, DHRP दाखिल करने के बाद अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयरों में खूब हलचल देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 11:59 AM
share Share

HDB Financial Services IPO: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में अनलिस्टेड मार्केट में काफी हलचल देखने को मिली है। कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। बता दें, यह एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी कंपनी है।

अक्टूबर के महीने में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने आईपीओ के लिए आवदेन किया था। पेपर्स दाखिल करने के बाद ही अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। हालांकि, बीते कुछ समय से कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली है। इसके बाद भी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों का भाव 1000 रुपये के पार है।

ये भी पढ़ें:यह IPO दो दिन में 32% भरा, आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका

RBI की वजह से आ रहा है आईपीओ

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 1295 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 20 अक्टूबर को यह 1450 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, कंपनी को आईपीओ के लाने के पीछे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फैसला है। सेंट्रल बैंक ने अक्टूबर 2022 में 3 साल के अंदर एनबीएफसी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने का निर्देश दिया था। बता दें, प्रस्तावित के बाद भी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक का सब्सिडियरी बना रहेगा।

आईपीओ के जरिए कंपनी 12,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। इस हिसाब से देखें तो एचडीबी फाइनेंस का वैल्यूएशन 78,000 करोड़ रुपये से 87000 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।

ये भी पढ़ें:1 साल में दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी के लोन में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जिसके बाद लोन बुक 66000 करोड़ रुपये पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) से 14,171 करोड़ रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी का रेवन्यू 12,402 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 2460 करोड़ रुपये रहा है। एक साल के वित्त वर्ष में कंपनी को प्रॉफिट 1959 करोड़ रुपये रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें