Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato Share price jumped 5 percent today expert says buy it target price more than rs 300

Zomato के शेयर 5% चढ़े, 2-2 एक्सपर्ट्स दे रहे खरीदने की सलाह, 300 रुपये के पार टारगेट प्राइस

  • Zomato के शेयरों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्टस बुलिश हैं। 2-2 ब्रोकरेज हाउस ने 300 रुपये के पार का टारगेट प्राइस सेट किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 04:54 PM
share Share

Zomato Target Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। सोमवार को 5 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के बाद कंपनी के शेयर रिकवरी मोड पर दिखे। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस HSBC ने टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयर 265.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। वहीं, कंपनी के शेयर कुछ देर के बाद 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 280.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 279 रुपये के लेवल पर आ गए थे।

क्या है ब्रोकरेज की राय?

HSBC ने अपने नोट्स में कहा है कि स्विगी, जोमैटो की क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट की तुलना में चैलेंज महसूस कर रही है। स्विगी के पास अभी मौका है कि वो अपने बिजनेस को विस्तार दे सके। जिससे मार्जिन बढ़ेगा। बता दें, एचएसबीसी ने जोमैटो का टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया है।

ये भी पढ़ें:Bajaj Housing Finance के शेयरों में लगा 10% का अपर सर्किट, रिकवरी मोड पर स्टॉक

मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार घेरलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 320 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बता दें, जोमैटो की प्रतिद्वंदी कंपनी स्विगी आईपीओ ला रही है।

जोमैटो के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 164 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इसी दौरान निफ्टी50 में 28 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, जोमैटो का 52 वीक हाई 298.20 रुपये और 52 वीक लो लेवल 101 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,46,479.07 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें