Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Housing Finance hit upper circuit share price near 150 rupees

Bajaj Housing Finance के शेयरों में लगा 10% का अपर सर्किट, निवेशकों के मन में बस इस बात का मलाल

  • Bajaj Housing Finance के शेयरों में आज 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव इसके बाद 150 रुपये के करीब पहुंच गया है। बता दें, कंपनी का आईपीओ अभी पिछले महीने आया था। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान IPO को 75 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 04:21 PM
share Share

Bajaj Housing Finance share: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आज तेज रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को अपर सर्किट लगा है। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 149.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयर लिस्टिंग प्राइस से कम हैं। बता दें, बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर 135.25 रुपये के लेवल पर खुले थे।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में 150 रुपये पर हुई थी। मौजूदा शेयर प्राइस अब भी इससे कम है। कंपनी का इश्यू प्राइस 66 रुपये से 70 रुपये था। बता दें, बीएसई में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का 52 वीक हाई 188.45 रुपये और 52 वीक लो लेवल 129.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,24,672.36 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:SpiceJet के शेयरों में 9% की उछाल, इस खबर के बाद शेयरों की होने लगी खरीदारी

214 शेयरों का एक लॉट

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ 9 सितंबर को खुला था। रिटेल निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 11 सितंबर 2024 तक का मौका था। इस दौरान निवेशकों की तरफ से 77 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। आखिरी दिन बजाज हाउसिंग के आईपीओ को सबसे अधिक 67 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का साइज 6,560 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 50.86 करोड़ फ्रेश शेयर जारी की है। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी ने 42.86 करोड़ रुपये जारी किए हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने एंकर निवेशकों के जरिए 1758 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यह सिर्फ शेयरों के प्रदर्शन की जानकारी है। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें