320 रुपये तक जा सकते हैं जोमैटो के शेयर, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे Blinkit के ऑर्डर
- जोमैटो के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 320 रुपये का टारगेट दिया है।
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में तूफानी तेजी है। जोमैटो के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 280 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो की इकाई ब्लिंकिट (Blinkit) के ऑर्डर रविवार को ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं, यह खबर सामने आने के बाद सोमवार को जोमैटो के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। ब्लिंकिट की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) भी रविवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। रविवार को अपने पीक पर ब्लिंकिट को हर मिनट 693 राखियों के ऑर्डर मिले।
320 रुपये तक जा सकते हैं जोमैटो के शेयर
विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने जोमैटो के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। यूबीएस ने जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया है। यूबीएस ने पहले जोमैटो के शेयरों के लिए 260 रुपये का टारगेट दिया था। जोमैटो के शेयरों के लिए यूबीएस का प्राइस टारगेट सेकेंड हाइएस्ट है। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने जोमैटो के शेयरों के लिए 350 रुपये का टारगेट दिया है।
एक साल में शेयरों में 210% की तेजी
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले एक साल में 210 पर्सेंट की तेजी आई है। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2023 को 89.72 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 19 अगस्त 2024 को 280 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 125 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को जोमैटो के शेयर 124.50 रुपये पर थे, जो कि अब 280 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयरों में 75 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 280 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 88.16 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।