100 टुकड़ों में बंट गया ये भारी भरकम स्टॉक, कीमत 250 रुपये के नीचे, 90 दिन में पैसा डबल
- Stock Split News: पिछले हफ्ते शुक्रवार को जमश्री रियल्टी के शेयरों का बंटवारा 100 हिस्सों में कर दिया गया था। इस स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 10 रुपये हो गई है।
Stock Split: शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है उसमें जमश्री रियल्टी (Jamshri Realty) एक है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 100 हिस्सों में हो गया है। जमश्री रियल्टी के शेयरों का भाव 250 रुपये से कम हो गया है।
रिकॉर्ड डेट कब थी?
24 जुलाई को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि 1000 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 100 टुकड़ों में बांटा गया है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 10 रुपये हो गई है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 अगस्त 2024 तय की गई थी। जोकि बीत चुकी है।
बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी के शेयरों का बंटवारा पहली बार हो रहा है। कंपनी ने अभी तक एक बार भी निवेशकों को डिविडेंड या बोनस शेयर भी नहीं दिया है। बता दें, स्टॉक स्प्लिट तब किया जाता है जब कंपनी को लगता है कि उनके शेयरों का भाव अधिक हो गया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशक अब दूर जा रहे हैं।
शुक्रवार को लगा था अपर सर्किट
शेयरों के बंटवारे के बाद कंपनी के एक शेयर की कीमत 250 रुपये से भी कम की हो गई है। बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद 228.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, 14 अगस्त को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया था। तब कंपनी के शेयरों का भाव 22,430.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, जमश्री रियल्टी के शेयरों में 12 अगस्त से अपर सर्किट लग रहा है।
शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन शानदार
बीते एक साल में इस कंपनी ने करीब 500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 341 प्रतिशत का लाभ मिला है। पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस स्टॉक ने महज 3 महीने में ही दोगुना कर दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।