Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato share may reach 370 rupee level CLSA Given Target Price

370 रुपये तक जा सकते हैं जोमैटो के शेयर, पहली बार 300 रुपये के पार पहुंचा दाम, 76 रुपये पर आया कंपनी का IPO

  • जोमैटो के शेयर पहली बार 300 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 304.50 रुपये पर पहुंच गए। मार्केट एक्सपर्ट्स ने फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों के लिए 370 रुपये तक का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। जोमैटो के शेयर नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 6 पर्सेंट के उछाल के साथ 304.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो के शेयर दिसंबर आखिर से सेंसेक्स में एंट्री करने जा रहे हैं। कंपनी का मार्केट कैप भी 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने के करीब है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जोमैटो के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के शेयर 370 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

CLSA ने दिया 370 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 370 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सीएलएसए ने क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मजबूत मोमेंटम और कंपनी की लीडरशिप पोजिशन का हवाला दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने भी जोमैटो के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 355 रुपये का टारगेट दिया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:3 दिन में ही 47% उछल गया शेयर का भाव, 1 महीने पहले 74 रुपये पर आया था IPO

एक साल में 157% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
जोमैटो (Zomato) के शेयर पिछले एक साल में 157 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2023 को 116.65 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 5 दिसंबर 2024 को 304.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 143 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 124.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2024 को 300 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:75 रुपये से 3600 के पार यह शेयर, 5 टुकड़ों में बंटा, अब कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

22 महीने में 515% से अधिक उछल गए कंपनी के शेयर
जोमैटो (Zomato) के शेयर पिछले 22 महीने में 515 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2023 को 48.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2024 को 304.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में जोमैटो के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

76 रुपये पर आया था कंपनी का IPO
जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई 2021 को खुला था। कंपनी का आईपीओ 16 जुलाई 2021 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 76 रुपये था। कंपनी का आईपीओ टोटल 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। फूड डिलीवरी कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें