Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bondada Engineering share crossed 3600 rupee from 75 rupee now company bagged big order

75 रुपये से 3600 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, 5 टुकड़ों में बंटा, अब कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

  • बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 75 रुपये के दाम पर आया था। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को 3684.45 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी ने अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा है। कंपनी को अब 109 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 10:53 AM
share Share
Follow Us on

मल्टीबैगर स्टॉक बोंडाडा इंजीनियरिंग में गुरुवार को अच्छी तेजी आई है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर BSE में 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 608.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग को मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी से एक वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को मिला यह ऑर्डर 108.9 करोड़ रुपये का है।

18 महीने में पूरा किया जाना है यह ऑर्डर
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) को मिले इस ऑर्डर में स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम्स की डिजाइनिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशंस, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है। साथ ही, इसमें 5 साल का कॉम्प्रेहेंसिव मेंटीनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी है। इस प्रोजेक्ट को ईपीसी बेसिस पर पूरा किया जाना है, इसमें मौजूदा इलेक्ट्रिक पोल्स का इस्तेमाल होगा। इस वर्क ऑर्डर को एग्रीमेंट होने से 18 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। अक्टूबर में बोंडाडा इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से एक ऑर्डर मिला था।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के मिनटों बाद शेयर पर टूटे निवेशक, ₹141 पर आ गया भाव, पहले ही दिन फायदा

75 रुपये से 3600 के पार पहुंच गए थे कंपनी के शेयर
बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 27 अगस्त 2024 को 3684.45 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) किया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग ने अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा है। कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पर थे। बोंडाडा इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें