Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato Share may reach 350 rupee company Stock crossed 250 rupee after bumper profit

350 रुपये तक जा सकते हैं जोमैटो के शेयर, 126 गुना मुनाफा बढ़ने के बाद 275 रुपये के पार पहुंचे

  • जोमैटो (Zomato) के शेयर शुक्रवार को 18% से अधिक के उछाल के साथ 275 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। जून 2024 तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 126 गुना से ज्यादा बढ़ा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 04:54 AM
share Share
पर्सनल लोन

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जोमैटो के शेयर शुक्रवार को 18 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 278.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो के शेयरों में यह तेज उछाल तगड़े तिमाही नतीजों के बाद आया है। जून 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 126 गुना से ज्यादा बढ़ा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जोमैटो के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ 350 रुपये तक जा सकते हैं।

जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह, 350 रुपये का टारगेट प्राइस
विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। सीएलएसए ने जोमैटो के शेयरों के लिए 350 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले जोमैटो के शेयरों के लिए 248 रुपये का टारगेट दिया था। जोमैटो (Zomato) के शेयरों के लिए दिया गया यह हाइएस्ट प्राइस टारगेट है। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 80.99 रुपये है।

ये भी पढ़े:कंपनी ने डिविडेंड पर लगाई रोक, 17500 कर्मचारियों की छंटनी खबर

126 गुना से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 74 पर्सेंट बढ़कर 4206 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जोमैटो का रेवेन्यू 2416 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़े:OLA IPO आज से ओपन, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए ₹2763 करोड़, जानें GMP

एक साल में 200% से ज्यादा उछल गए हैं जोमैटो के शेयर
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 2 अगस्त 2023 को 84.90 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 2 अगस्त 2024 को 278.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयरों में 80 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 143.85 रुपये से बढ़कर 278.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 110 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 124.50 रुपये पर थे, जो कि 2 अगस्त 2024 को 278.45 रुपये पर पहुंच गए हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख