Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ola ipo raises rs 2763 crore from anchor investors price band 72 rs 76

OLA IPO आज से ओपन, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए ₹2763 करोड़, जानें GMP

  • OLA IPO: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ आज से खुलने वाला है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, इस आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 2763 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमFri, 2 Aug 2024 08:51 AM
share Share

OLA Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ ने एंकर निवेशकों के जरिए 2763 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 76 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एंकर निवेशकों को शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने 80 से अधिक एंकर निवेशकों को शेयर को जारी किया है। आज यानी 2 अगस्त से कंपनी के शेयर रिटेल निवेशकों के लिए भी खुल जाएंगे। दांव लगाने का आखिरी मौका 6 अगस्त को बंद हो जाएगा। बता दें, ओला आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया है।

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का साइज 6146 करोड़ रुपये का है। 2022 में एलआईसी के आईपीओ के बाद कोई कंपनी इतना बड़ा आईपीओ लेकर आई है। ओएफएस के तहत ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे।

ग्रे मार्केट में कैसा प्रदर्शन कर रही है कंपनी?

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 31 जुलाई को यह 16.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी तब से अबतक कंपनी के जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है। बता दें, ओला इलेक्ट्रिक आईपीओका लॉट साइज 195 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी के कर्मचारियों के एक शेयर पर 7 रुपये की छूट मिलेगी।

आईपीओ के पैसे का क्या करेगी कंपनी?

ओला ने कहा कि आईपीओ से मिली कुल राशि में 1,227.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता को पांच गीगावाट घंटा से बढ़ाकर 6.4 गीगावाट घंटा करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 1,600 करोड़ रुपये अनुसंधान और उत्पाद विकास में निवेश किए जाएंगे। कंपनी मौजूदा कर्ज के भुगतान के लिए 800 करोड़ रुपये और विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी।

कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?

कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में ओला गीगाफैक्ट्री की स्थापना और विस्तार के चरणों को आंतरिक स्रोतों और इसकी शाखा ओला सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओसीटी) द्वारा लिए गए दीर्घकालिक कर्ज से वित्तपोषित किया जाएगा। लाभप्रदता के बारे में अग्रवाल ने कहा कि परिचालन में लगातार सुधार हो रहा है। ग्रॉस मार्जिन सात प्रतिशत से बढ़कर 16 प्रतिशत हो गया है और एबिटा (कर पूर्व आय) मार्जिन सिर्फ सवा साल में नकारात्मक 43 से नकारात्मक 19 हो गया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व 90 प्रतिशत बढ़ा, जबकि बिक्री में वृद्धि भी जारी है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें