Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato Share jumped 3 percent today during muhurt trading expert bullish

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों ने जमकर खरीदे Zomato के शेयर, एक्सपर्ट बुलिश

  • Zomato के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। बता दें, पिछले एक साल के दौरान जोमैटो ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 140 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 07:16 PM
share Share
Follow Us on

Zomato Share: जोमैटो के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को मुहूर्त ट्रेडिंग में 3 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए थे। इससे पहले शुक्रवार को जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। बता दें, इस साल अबतक जोमैटो के शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी के शेयरों में 100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जोमैटो के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश हैं।

बीएसई में जोमैटो के शेयर 245 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 3.31 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 250 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, अब भी जोमैटो के शेयर अपने 52 वीक हाई 298.20 रुपये से काफी दूर है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 105 रुपये है।

ये भी पढ़ें:बिक रही है यह पेंट बनाने वाली कंपनी! अडानी ग्रुप, JSW सहित दिग्गजों की है नजर!

स्विगी का आ रहा है आईपीओ

जोमैटो की प्रतिद्वंदी कंपनी स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर को खुल रहा है। लेकिन कंपनी की ग्रे मार्केट में मौजूदा स्थिति उत्साहजनक नहीं है। जिसकी वजह से बहुत दमदार लिस्टिंग की उम्मीद कम हो रही है। जोमैटो के शेयरों में तेजी के पीछे की एक वजह यह भी मानी जा रही है।

क्या है टारगेट प्राइस?

जोमैटो शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट गुरांग शाह इस कंपनी के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयर 285 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। एक्सपर्ट की नजर आने वाले तिमाही नतीजों पर भी है। उनका मानना है कि कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहता है तो शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:150 रुपये का डिविडेंड देने के बाद फिर से 95 रुपये का Dividend दे रही है कंपनी

इस साल कंपनी का प्रदर्शन रहा है शानदार

बीते एक साल के दौरान जोमैटो के शेयरों की कीमतों में 140 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में महज 25 प्रतिशत की उछाल आई है। बता दें, 2024 में जोमैटो के शेयरों में 100.64 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 29.40 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें