बिक रही है यह पेंट बनाने वाली कंपनी! अडानी ग्रुप, JSW सहित इन दिग्गजों की है नजर, शेयरों की मची है लूट
- ड्यूलक्स पेंट बनाने वाली यूरोप की कंपनी भारत में अपना कारोबार बेचने के प्रयास में है। इस चर्चा की वजह से शेयर बाजार में Akzo Nobel India Limited के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। महज 2 दिन के अंदर ही कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
ड्यूलक्स (Dulux) पेंट बनाने वाली कंपनी एकजो नोबेल इंडिया लिमिटेड (Akzo Nobel India Limited) के शेयर इस समय चर्चा में है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 15.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए थे। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। इस रिपोर्ट पर कंपनी की तरफ से 1 अक्टूबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया कि उनके प्रमोटर्स Akzo Nobel NV से 4 अक्टूबर 2024 को एक लेटर उन्हें मिला था। जिसमें पोर्टफोलियो के रिव्यू की बात थी। प्रमोटर्स का फोकस पहले डेको साउथ एशिया पर है। कंपनी ने बताया है कि उसके बाद से इसपर और डेवलपेंट की जानकारी उन्हें नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार जेएसडब्ल्यू ग्रुप, अडानी ग्रुप, आदित्य बिरला ग्रुप और एशियन पेंट्स लिमिटेड की कंपनी पर नजर है।
शेयरों पर टूट पड़े हैं निवेशक
शुक्रवार मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी शेयरों में देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शुक्रवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 4444 रुपये के स्तर पर खुले थे। कुछ दी देर में कंपनी के शेयर 5.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4622.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए।
क्या है प्रमोटर्स की डिमांड?
यूरोप की सबसे बड़ी पेंट बनाने वाली कंपनी और ड्यूलक्स की मालिक AkzoNobel NV भारतीय बाजारों से बाहर निकलने की कोशिशों में हैं। कंपनी के प्रमोटर्स बढ़ते प्रतिद्वंदिता की वजह Akzo Nobel India Limited में अपनी हिस्सेदारी को बेच रहे हैं। लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार डच कंपनी कैश डील करने का प्रयास कर रही है। प्रमोटर्स Akzo Nobel India Limited की वैल्यूएशन 2.5 बिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर लगा रहे हैं।
अडानी, JSW सहित कई की है नजर
कंपनी के प्रमोटर्स मौजूदा मार्केट वैल्यू का 50 प्रतिशित प्रीमियम मांग रहे हैं। वहीं, इस कंपनी में दिलचस्पी रखने वाले खरीदार 25 से 40 प्रतिशत तक का प्रीमियम देने को तैयार हैं। Akzo Nobel India Limited को जेएसडब्ल्यू ग्रुप, अडानी ग्रुप, आदित्य बिरला ग्रुप और एशियन पेंट्स खरीदने की दौड़ में शामिल हैं।
1954 में स्थापित हुई थी कंपनी
Akzo Nobel India Limited की स्थापना भारत में 1954 में हुई थी। तब कंपनी का नाम Indian Explosives Ltd था। यह भारत सरकार के साथ ज्वाइंट वेंचर्स में खुली थी। 1985 में कंपनी का नाम बदलकर IEL कर दिया गया था। 1989 में फिर से कंपनी का नाम बदला गया। अब नया नाम ICI India हो गया था। बता दें, 2003 में जब सरकार ने अपनी हिस्सेदारी को बेच दिया तब फिर से एक बार कंपनी का नाम बदला गया। इस बार कंपनी का नाम Akzo Nobel India Limited पड़ा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।