Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato quick commerce arm Blinkit launched Bistro know details

जोमैटो ने चला बड़ा दांव, ले आया 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने वाला नया ऐप

  • ब्लिंकिट ने नया फूड डिलीवरी ऐप बिस्ट्रो (Bistro) लॉन्च किया है। जोमैटो की क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट का नया ऐप बिस्ट्रो 10 मिनट में ही स्नैक्स और दूसरे फूड आइटम्स की डिलीवरी करेगा। यह जेप्टोकैफे को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट (Blinkit) ने नया फूड डिलीवरी ऐप बिस्ट्रो (Bistro) लॉन्च किया है। नया ऐप बिस्ट्रो 10 मिनट में स्नैक्स और दूसरे फूड आइटम्स की डिलीवरी करेगा। ब्लिंकिट का नया ऐप, Zepto Cafe को कड़ी टक्कर दे सकता है। ब्लिंकिट की प्रतिस्पर्धी जेप्टो (Zepto) ने एक दिन पहले ही अनाउंस किया है कि वह अपने फूड डिलीवरी बिजनेस Cafe के लिए अलग ऐप लाएगा। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। जोमैटो के शेयर शुक्रवार को BSE में तेजी के साथ 286.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

10 मिनट में फूड डिलीवरी की दूसरी कोशिश
जोमैटो इंस्टैंट (Zomato Instant) के बाद 10 मिनट में फूड डिलीवर करने की जोमैटो की यह दूसरी कोशिश है। ब्लिंकिट और जेप्टो जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने बहुत तेजी से विस्तार किया है। इन कंपनियों ने करीब 3 साल पहले ग्रॉसरीज की डिलीवरी शुरू की थी और इस साल अपैरल, दवाओं की डिलीवरी शुरू की। ब्लिंकिट का बिस्ट्रो, जेप्टो कैफे और स्विगी बोल्ट समोसा, सैंडविच, कॉफी, पेस्ट्रीज और दूसरे रेडीमेड आइटम्स की डिलीवरी करते हैं। बिस्ट्रो ऐप फिलहाल एंड्रॉयड के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन यह ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें:35 रुपये है शेयर का दाम, अभी से 21 रुपये पहुंचा GMP, अगले हफ्ते खुल रहा IPO

एक साल में 138% उछल गए हैं जोमैटो के शेयर
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर पिछले एक साल में 138 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जोमैटो के शेयर 13 दिसंबर 2023 को 120 रुपये पर थे। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 13 दिसंबर 2024 को 286.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 55 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। जोमैटो के शेयर 13 जून 2024 को 184.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 दिसंबर 2024 को 286.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 130 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 304.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 116 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें