Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NACDAC Infrastructure IPO Price Band 35 rupee Grey Market Premium 21 rupee IPO opening from 17 December

35 रुपये है शेयर का दाम, अभी से 21 रुपये पहुंचा GMP, अगले हफ्ते खुल रहा IPO

  • एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में शेयर का दाम 35 रुपये है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 21 रुपये पहुंच गया है। मौजूदा GMP के हिसाब से एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 56 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 09:33 AM
share Share
Follow Us on

एक और आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल रहा है। यह एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 दिसंबर 2024 को ओपन हो रहा है और यह 19 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस छोटी कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 10.01 करोड़ रुपये तक का है। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ अभी खुला नहीं है, लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर धमाल मचा रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 60 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

56 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ में शेयर का दाम 35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शुक्रवार को 21 रुपये पहुंच गया है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 56 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 60 पर्सेंट के करीब फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 24 दिसंबर 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।

ये भी पढ़ें:Swiggy ने लॉन्च की ‘One BLCK’ प्रीमियम सर्विस, ग्राहकों को मिलेंगी अधिक सुविधाएं

4000 शेयर के लिए दांव लगा सकते हैं रिटेल इनवेस्टर्स
एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 4000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 140,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। कंपनी के प्रमोटर्स हेमंत शर्मा, उमा शर्मा और आशीष सक्सेना हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 95.9 पर्सेंट है, जो कि अब 67.13 पर्सेंट रह जाएगी। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की शुरुआत साल 2012 में हुई। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो कि मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर्स में स्पेशलाइजेशन रखती है। कंपनी एक क्लास-A कॉन्ट्रैक्टर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें