Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato Q2 Results posted 176 crore rupees profit share surges 76 to 271 since ipo price

₹76 पर आया था IPO आज ₹271 पर आया भाव, कंपनी को ₹176 करोड़ का मुनाफा, ₹8500 करोड़ जुटाएगी कंपनी

  • Zomato Q2 Results: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने जुलाई-सिंतबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को सितंबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

Zomato Q2 Results: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने जुलाई-सिंतबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को सितंबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। जोमैटो ने शेयर बाजार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि उसके बोर्ड मेंबर ने इक्विटी शेयरों के पात्र संस्थागत आवंटन के जरिये 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दे दी है।

4,799 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू

आलोच्य अवधि में कंपनी का इंटीग्रेटेड ऑपरेशन रेवेन्यू 4,799 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान उसका कुल खर्च 4,783 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,039 करोड़ रुपये था। जोमैटो ने कहा कि सितंबर तिमाही और पहली छमाही के उसके परिणामों की तुलना अन्य तिमाहियों और छमाही नतीजों से नहीं की जा सकती है। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने अगस्त में वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) से ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूईपीएल) का अधिग्रहण किया था।

ये भी पढ़ें:₹72 पर आ गया टाटा का यह शेयर, लगातार शेयर बेच निकल रहे निवेशक, अब 24 Oct अहम दिन

कंपनी के शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 2% चढ़कर 271 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। महीनेभर में यह शेयर 15% गिरा है। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 33% चढ़ा है। इस साल अब तक यह शेयर 105% तक चढ़ गया है। सालभर में इसमें 135% की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों के 52 वीक हाई प्राइस 298.20 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 101.20 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,26,336.69 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ साल 2021 में ₹76 के भाव पर आए थे। यानी आईपीओ प्राइस से अब तक यह शेयर 256 पर्सेंट से अधिक चढ़ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें