Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Stock small share huge down 8 percent today price 72 rupees now 24 oct meeting

₹72 पर आ गया टाटा का यह शेयर, लगातार शेयर बेच निकल रहे निवेशक, अब 24 अक्टूबर अहम दिन

  • Tata Group Stock- टाटा ग्रुप की टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली कंपनी टीटीएमएल के शेयरों में आज मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर बीएसई पर करीबन 8% तक टूटकर 72.17 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd share: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) यानी टीटीएमएल के शेयरों में आज मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर बीएसई पर करीबन 8% तक टूटकर 72.17 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। बता दें कि यह गिरावट बोर्ड मीटिंग से पहले आई है। टीटीएमएल ने शेयर बाजार को बताया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 24 अक्टूबर को तय की गई है। बता दें कि कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसमें पिछले पांच दिन में 9%, महीनेभर में 15% की गिरावट आई है। छह छहीने में 5% और इस साल अब तक यह शेयर 20% तक टूटा है।

कंपनी ने क्या कहा?

बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा है कि उसके बोर्ड मेंबर की 24/10/2024 को बैठक है। सेबी के विनियमन 29 के अनुसार, इसमें अन्य बातों के अलावा, तिमाही नतीजे पर विचार और अप्रूवल किया जाएगा। कंपनी ने कहा, 'लिस्टिंग दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 ('लिस्टिंग विनियम'), हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की एक बैठक गुरुवार, 24 अक्टूबर, 2024 को होने वाली है। इसमें अन्य बातों के 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी जाएगी।'

ये भी पढ़ें:₹100 के नीचे आया कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह शेयर, मिल रहे ताबड़तोड़ वर्क ऑर्डर

291 पर पहुंच गया था भाव

आपको बता दें कि टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयरों में पिछले 2 साल में भारी गिरावट देखी गई है। बीएसई पर टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयरों का अंतिम ट्रेडिंग मूल्य 72.17 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,276.84 करोड़ रुपये है। टीटीएमएल के शेयरों में 11 जनवरी, 2022 से 75% की तेज गिरावट देखी गई। 11 जनवरी, 2022 को इस स्टॉक की कीमत 291.05 रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें