20% लुढ़का सुजलॉन का शेयर, दो MF ने लगाया दांव, रिटेल निवेशकों के लिए भी मौका?
- Suzlon Energy Ltd Share: सुजलॉन एनर्जी पर दो म्युचुअल फंड्स ने दांव लगाया है। नुवामा की रिपोर्ट के अनुसार दोनों निवेशकों ने नवंबर में कंपनी के शेयर खरीदे हैं। गुरुवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 2 प्रतिशत टूट गए हैं। बता दें, कंपनी के शेयर अपने उच्चतम स्तर से 20 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए हैं।
Suzlon Energy Ltd Share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। नुवामा अलटरेनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative & Quantitative Research) के डाटा के अनुसार 2 म्युचुअल फंड्स ने सुजलॉन एनर्जी पर दांव लगाया है। बुधवार को जारी किए गए डाटा के अनुसार एचडीएफसी म्युचुअल फंड और मिलाई म्युचुअल फंड ने नवंबर के महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीदे हैं। सितंबर के शेयर होल्डिंग के अनुसार कंपनी में दोनों म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी या नहीं थी या फिर एक प्रतिशत से कम रही होगी।
28 फंड्स ने लगाया है दांव
सितंबर के डाटा के अनुसार 28 फंड्स की सुजलॉन एनर्जी में 4.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। विदेशी निवेशकों की कंपनी में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसके अलावा कंपनी में छोटे शेयर होल्डर्स की संख्या 50 लाख थी। जिनकी कुल हिस्सेदारी 23.55 प्रतिशत के बराबर थी। बेलग्रेव इनवेस्टमेंट फंड की कंपनी में 1.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार सुजलॉन एनर्जी के सीईओ ने बताया है कि उनके पास 5 गीवावाट से अधिक का ऑर्डर बुक है। जोकि अबतक का कंपनी का सबसे बड़ा ऑर्डर बुक है। इस काम कंपनी अगले 18 से 24 महीने में पूरा कर लेगी।
एक्सपर्ट की क्या है सलाह?
बीते महीने ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनले ने सुजलॉन एनर्जी को ओवरवेट रेटिंग दी थी। ब्रोकरेज हाउस ने तब कहा था कि अगर कंपनी के शेयरों में कोई भी गिरावट उसके उच्चतम स्तर से होती है तो यह खरीदने का मौका रहेगा।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 65.84 रुपयेके लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर दिन में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के बाद 64.90 रुपये के लेवल पर आ गए। सुलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव अपने 52 वीक हाई 86.04 रुपये से 20 प्रतिशत टूट चुका है। बता दें, इसके बाद 2024 में निवेशक फायदे में हैं। इस साल यह ग्रीन एनर्जी स्टॉक करीब 70 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।