Zinka Logistics IPO के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, 13 नवंबर से दांव लगा पाएंगे निवेशक
- Zinka Logistics Solutions IPO: जिंका लॉजिस्टिक ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 13 नवंबर से 18 नवंबर तक खुला रहेगा। इस मेनबोर्ड के आईपीओ पर एंकर निवेशक 12 नवंबर को दांव लगा पाएंगे।
Zinka Logistics Solutions IPO Price Band: 13 नवंबर को जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स लिमिटेड दस्तक देने जा रहा है। कंपनी ने आज प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये तय किया गया है। आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रिटेल निवेशकों के पास 18 नवंबर तक रहेगा। 54 शेयरों का एक लॉट आईपीओ के लिए बनाया गया है। बता दें, एंकर निवेशक 12 नवंबर को जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स लिमिटेड पर दांव लगा सकते हैं।
क्या है आपीओ का साइज?
जिंका लॉजिस्टिक आईपीओ में 550 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू रहेगा। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 20.69 मिलियन शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का कुल साइज 1114.72 करोड़ रुपये है।
क्या करती है यह कंपनी?
यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जोकि ट्रक इंडस्ट्री में काम करती है। कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी। कंपनी का फोकस छोटे और मीडियम साइज के ट्रक ऑपरेटर्स पर है। कंपनी की सुविधा देश के 628 जिलो में है। कंपनी 9,63,345 ट्रक ऑपरेटर्स के साथ सीधा संवाद कर रही है। कंपनी का इस सेक्टर में मार्केट शेयर 32.92 प्रतिशत का है।
आईपीओ में किसके लिए कितना हिस्सा?
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए कम से कम आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा नहीं रहेगा। रिटेल निवेशकों की बात करें तो 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सा नहीं मिलेगा। कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को एक शेयर पर 25 रुपये की छूट दी जाएगी। कर्मचारियों के लिए कंपनी 26,000 शेयर रिजर्व रखे हैं। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 19 नवंबर को हो सकता है।
इस कंपनी की बीएसई और एनएसई में 21 नवंबर को लिस्टिंग प्रस्तावित है। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।